Vistaar NEWS

Bhopal News: भोपाल में नवरात्रि पर मांस-मटन की दुकानें रहेंगी बंद, हिंदु उत्‍सव समिति ने शराब दुकानों पर भी प्रतिबंध की मांग की

bhopal bazaar

भोपाल बाजार (सांकेतिक तस्‍वीर)

Bhopal News: राजधानी भोपाल में नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान शहरभर में मांस और मटन की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस आदेश का हिंदू उत्सव समिति ने स्वागत किया है. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुओं के सभी प्रमुख त्योहारों पर मांस और मटन की दुकानें बंद रहनी चाहिए. साथ ही उन्होंने त्योहारों पर शराब की दुकानों को भी बंद करने की मांग की है.

श्रावण माह में वसूला 18,600 का जुर्माना

सावन माह के दौरान नगर निगम ने मांस व्यवसायियों पर सख्ती दिखाते हुए जुर्माना लगाया था. आयुक्त हरेंद्र नारायन के निर्देश पर अमले ने बिना लाइसेंस, अवैध रूप से और तय शर्तों का उल्लंघन कर चल रही मांस व मछली की दुकानों पर कार्रवाई की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के इतवारा और इस्लामपुरा इलाके में अभियान चलाकर मौके पर ही 18 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला था.

ये भी पढे़ं-Bhopal: गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव से बवाल, 3 पर FIR दर्ज, भारी पुलिस बल तैनात

22 सितंबर से शुरू होंगे शारदीय नवरात्रि

हिंदु पंचांग के अनुसार इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होने वाला यह नौ दिवसीय उत्सव पूरी तरह मां दुर्गा को समर्पित है. मान्यताओं के अनुसार इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा, जबकि उनका प्रस्थान नर वाहन पर रहेगा. देवी का हाथी पर आगमन विशेष रूप से शुभ और मंगलकारी माना जाता है.

Exit mobile version