Vistaar NEWS

Indore-Ujjain Metro: इंदौर-उज्जैन के बीच जल्द दौड़ेगी मेट्रो, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी

Representational image (AI photo)

प्रतीकात्मक तस्वीर (एआई फोटो)

Indore-Ujjain Metro: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और धार्मिक नगरी उज्जैन जल्द ही मेट्रो रूट से जुड़ने वाले हैं. इसके लिए डीपीआर को तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने जल्द ही प्रजेंटेशन दी जाएगी. इंदौर के लवकुश चौराहे से उज्जैन के महाकाल लोक तक मेट्रो लाइन होगी.

इस रूट पर होंगे 10 स्टेशन

इंदौर-उज्जैन मेट्रो रूट के लिए तैयार प्रस्ताव में पहले 8 स्टेशन निर्धारित किए गए थे. अब इसमें दो और स्टेशनों को जोड़ा गया है. अब कुल स्टेशनों की संख्या 10 हो गई है. इनमें लवकुश चौराहा, अरविंदो अस्पताल, बारोली, धरमपुरी, तराना, सांवेर, पंथ पिपलाई, निनौरा, उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज, नानाखेड़ा और महाकाल लोक हैं.

135 किमी की रफ्तार से चलेगी ट्रेन

दोनों शहरों के बीच करीब 47 किमी लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर का कुछ हिस्सा एलिवेटेड और कुछ भाग अंडरग्राउंड होगा. विशेषज्ञों के मुताबिक उज्जैन में महाकाल मंदिर के आसपास सघन बसाहट होने के कारण यहां निर्माण कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस कारण से उज्जैन में मेट्रो लाइन का हिस्सा अंडरग्राउंड बनाया जाएगा. इस रूट पर ट्रेन 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे

दिल्ली मेट्रो रेल के अधिकारियों के द्वारा डीपीआर तैयार की गई है. दोनों शहरों के बीच हाइब्रिड मोड पर ट्रेन का संचालन होगा. वर्तमान में इस तरह केवल दिल्ली में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में इसका उपयोग किया जा रहा है. इंदौर-उज्जैन मेट्रो लाइन के निर्माण में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. प्रोजेक्ट कॉस्ट, फंड व्यवस्था, रूट अलाइनमेंट, डिपो निर्माण, स्टेशन, अंडर ग्राउंड रूट सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई है.

सिंहस्थ को लेकर तैयारी

उज्जैन में साल 2028 में सिंहस्थ कुंभ होना है. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन डिपो बनाने के लिए लगभग 20 हेक्टेयर जमीन तलाश रहा है. सिंहस्थ से पहले मेट्रो शुरू करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें देर हो सकती है क्योंकि डीपीआर अभी फाइनल नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: 37 लाख डॉग बाइट, रेबीज से बढ़ती मौतें… आवारा कुत्तों पर SC की सख्ती, जानें देशभर में क्यों मचा है बवाल

बाबा महाकाल के दर्शन करना होगा आसान

ये मेट्रो रूट तैयार होने के बाद यात्री कम समय में इंदौर से उज्जैन पहुंच सकेंगे. देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट से लवकुश चौराहे तक मेट्रो रूट जुड़ने के बाद श्रद्धालु सीधे हवाई अड्डे से उज्जैन पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही उज्जैन और इंदौर के बीच समय भी घटेगा. लगभग एक घंटे में यात्री इंदौर से उज्जैन पहुंच सकेंगे.

Exit mobile version