Vistaar NEWS

Indore: फरार अनवर कादरी पर MIC मेंबर ने रखा 2 लाख का इनाम, मनीष मिश्रा मामा ने कहा- ऐसे लोगों को कोड़े से मारना चाहिए

Fugitive Anwar Qadri (File Photo)

भगोड़ा अनवर कादरी(File Photo)

Anwar Qadri News: इंदौर में लव जिहाद में फंडिंग के फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर MIC मेंबर मनीष शर्मा मामा ने 2 लाख का इनाम घोषित किया है. मनीष शर्मा मामा ने कहा कि जो भी अनवर डकैत की सूचना देगा उसे 2 लाख का इनाम मिलेगा. आरोप है कि अनवर कादरी हिंदू लड़कियों को 2 लाख रुपये देता था. अब उतना ही इनाम अनवर कादरी की सूचना बताने वाले को दिया जाएगा.

‘ऐसे लोगों को कोडे से मारना चाहिए’

MIC मेंबर मनीष शर्मा मामा लव जिहाद में फंडिंग केस में फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा, ‘नालायक पार्षद अनवर डकैत ने इंदौर को बदनाम किया है. ऐसे लोगों को कोड़े मारने चाहिए और महिलाओं से चप्पलों से पिटवाना चाहिए. सिर्फ संपत्ति कुर्क करने से कुछ नहीं होगा. अनवर डकैत के घर पर बुलडोजर चलाना चाहिए और अनवर कादरी का गली-मोहल्ले में जुलूस निकालना चाहिए. अगर मुझे कादरी कहीं दिख गया तो मैं उसका जुलूस निकालूंगा.

अनवर कादरी की सूचना देने वाले को में 2 लाख देने की घोषणा करता हूं. ऐसा कृत्य इंदौर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उसका मकान भी तोड़ना चाहिए और संपत्ति भी कुर्क होना चाहिए. अगर नगर निगम में वह घुसा तो उसका जुलूस निकाला जाएगा.

इसे भी पढ़ें: MP News: ‘राहुल गांधी का एटम बम तो फुस्सी निकला’, वोट चोरी के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने बोला हमला

अनवर कादरी के घर और सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा

धर्मांतरण लव जिहाद केस में फंडिंग करने के फरार आरोपी अनवर कादरी के घर पर नोटिस चस्पा किया है. साथ ही इंदौर के सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किया गया है. जब से कांग्रेस पार्षद पर FIR दर्ज हुई है, तभी से वह फरार चल रहा है. जिसके कारण पुलिस ने अनवर कादरी को भगोड़ा घोषित कर दिया है.

फरार पार्षद अनवर कादरी का भोपाल के मछली परिवार से कनेक्शन सामने आया था. कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर करोड़ों की फंडिंग का आरोप है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मछली परिवार के कारोबार के पैसों का अनवर कादरी लव जिहाद और धर्मांतरण में इस्तेमाल करता था. जांच एजेंसियां विदेशों से फंडिंग की भी जांच कर रही है.


Exit mobile version