MP News: मध्य प्रदेश के पर्यटन और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का शराबबंदी को लेकर दिए बयान पर विवाद हो गया है. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार में सिर्फ एक फोन कॉल पर शराब घर पर आ जाती है. कांग्रेस इस पर हमलावर हो गई है और शराबबंदी को लेकर सवाल उठा रही है.
‘शराबबंदी से कुछ नहीं होगा’
धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि जब तक व्यक्ति खुद शराब छोड़ने का संकल्प नहीं लेता है, तब तक केवल कानून से शराबबंदी संभव नहीं है. अगर आप शराब बंद भी करवा देंगे तो पीने वाला कहीं ना कहीं जाकर शराब पीएगा. राज्य मंत्री ने आगे कहा कि बिहार और गुजरात दोनों राज्यों में शराबबंदी लागू है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है. मैंने जब जानकारी ली तो पता चला कि बिहार में शराबबंदी तो है, लेकिन माफिया घर-घर शराब पहुंचा रहे हैं, फोन करो तो शराब आ जाती है.
बयान सोशल मीडिया पर वायरल
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एक कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बिहार में प्रचार पर गए लोगों ने मैंने पूछा कि वहां शराबबंदी लागू है. इस पर उन्होंने बताया कि माफिया अब शराब पहुंचा रहे हैं. शराबबंदी करना है तो पीने वाले संगठन से जोड़ना होगा, नशामुक्ति अभियान चलाना होगा.
ये भी पढ़ें: MP News: खंडवा में नकली नोट मिलने का मामला, विधायक कंचन तनवे ने कहा- मस्जिद और मदरसों की हो जांच
कांग्रेस ने साधा निशाना
मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के इस बयान कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जहां शराबबंदी लागू है. वहां भी शराब माफिया और तस्करी क्यों फल-फूल रही है? भाजपा इसका जवाब दे.
