Vistaar NEWS

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पुराने दोस्तों संग ताजा कीं छात्र राजनीति की यादें, सुनाए पुराने किस्से

Minister Govind Singh Rajput with his old friends.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने पुराने मित्रों के साथ.

MP News: मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार की शाम अपने व्यस्ततम राजनीतिक जीवन से समय निकालकर कॉलेज के पुराने मित्रों से मुलाकात की. बड़े बाजार की गलियों में पैदल घूमते हुए वे अपने दोस्तों के साथ पारस टॉकीज स्थित शहर के प्रसिद्ध शेर सिंह चाट सेंटर पहुंचे. इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने अपने छात्र जीवन और छात्र राजनीति के सुनहरे दिनों को याद किया. मंत्री राजपूत ने कहा कि बड़े बाजार की इन्हीं गलियों से छात्र राजनीति की शुरुआत हुई थी.

पुराने दोस्तों के साथ किया हंसी-मजाक

इस दौरान चाट के चटखारों के बीच पुराने दोस्तों के साथ देर शाम तक हंसी-ठहाकों का दौर चला. मंत्री राजपूत ने कहा कि कॉलेज के दिनों में हम सभी दोस्त यहीं शेर सिंह जी की दुकान पर चाट खाने आया करते थे. 30-35 साल बाद आज फिर उन दोस्तों के साथ यहां आकर ऐसा लगा जैसे समय थम गया हो.

बड़े बाजार की गलियों से होते हुए मंत्री राजपूत सांवरिया ज्वेलर्स पहुंचे. जहां से पैदल चकरा घाट पहुंचे. उन्होंने कहा कि बरसों बाद दोस्तों से मिलकर ऐसा लगा जैसे हम वापस कॉलेज के दिनों में लौट आए. अपनत्व की भावना ऐसी है कि सालों बाद भी वही स्नेह और प्रेम बना रहता है. उन्होंने आगे कहा कि व्यस्त जीवन में पुराने दोस्तों संग समय बिताना नई ऊर्जा देता है. सालों बाद भी मिलने पर दोस्तों में अपनत्व की वहीं भावना रहती है. दोस्तों के साथ आज वहीं छात्र राजनीति एहसास और संघर्ष की यादें ताजा हो गई.

इस अवसर पर संतोष शर्मा, गोविन्द जड़ीया, रामेश्वर नामदेव, गोविंद चाजोदिया, दिनेश सिंघाई, दुर्गा बाजपेई, नरेंद्र सोनी, नितीन सोनी, विक्रम सोनी, प्रदीप पाठक, वीरेंद्र पाठक, शिशु भट्ट, योगेश सराफ, ज्वाला खटीक, देवेंद्र पप्पू फुस्कुले सहित मित्रगण उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं: MP Police Vacancy : एमपी के युवाओं के लिए बड़ा मौका, पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर होगी भर्ती, ये है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

Exit mobile version