Vistaar NEWS

MP News: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने पेश की मिसाल, सम्मान को खुद का नहीं कार्यकर्ताओं का बताया, सोने की अंगूठी उतारकर कार्यकर्ता को दी

Minister Narendra Singh Patel presented the honours and gifts received by him to the workers.

मंत्री नरेंद्र सिंह पटेल ने खुद को मिले सम्मान और उपहार कार्यकर्ताओं को भेंट किए.

MP News: अक्सर देखा जाता है कि राजनेता हर उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बताते हैं. मध्य प्रदेश के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एक बार फिर चर्चा में हैं. नरेंद्र पटेल ने एक नई मिसाल पेश की है. मंत्री ने अपने सम्मान और उपहारों को खुद की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की उपलब्धि बताया है.  रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अपनी सोने की अंगूठी उतारकर एक कार्यकर्ता को पहना दी. कार्यकर्ता ने भी बड़ी विनम्रता के साथ उस तोहफे को स्वीकार कर लिया. 

सभी उपहारों को कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भेंट किया

पूरा मामला उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र का है. यहां 22 दिसंबर को बरेली में आयोजित अटल स्मृति पर्व के कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कार्यकर्ता को सोने की अंगूठी उपहार में दे दी. उन्होंने विधायक और राज्यमंत्री बनने के बाद जितने भी उपहार मिले, उन्हें बांट दिया. इन उपहारों में सोने-चांदी के आभूषण, बहुमूल्य सिक्क, अष्टधातु की प्रतिमाएं, चांदी जड़ित श्रीफल, महंगे शॉल, पेंटिंग्स और विविध स्मृति चिन्ह शामिल हैं. 

कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया

वहीं कार्यकर्ताओं को आभूषण बांटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपहार पाने के बाद खुशी का इजहार किया और मंत्री का धन्यवाद दिया. वहीं कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों को देखकर मंत्री भी भावुक दिखे.

ये भी पढे़ं: MP News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर इंदौर में विरोध प्रदर्शन, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में निकाली गई रैली

       

Exit mobile version