Vistaar NEWS

Gwalior: रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिलने पर मंत्री भड़के; फूड विभाग की टीम बुलाकर आधी रात खाने के लिए सैंपल

Angry at not getting a table in the restaurant, the minister called the food department team.

रेस्टोरेंट में टेबल ना मिलने से गुस्साए मंत्री ने फूड विभाग की टीम बुलाई.

Gwalior News: ग्वालियर के एक रेस्टोरेंट में टेबल ना मिलने से क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भड़क गए. उन्होंने कहा कि इस रेस्टोरेंट में बहुत गंदगी है और तुरंत फूड विभाग से टीम बुलवा ली. इसके बाद आधी रात रेस्टोरेंट में खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए. वहीं घटना की सूचना पाकर भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि बाद में रेस्टोरेंट के स्टाफ ने अपनी गलती मानते हुए मंत्री जी को टेबल उपलब्ध करवाई, जिसके बाद मामला सुलझ गया. वहीं मामले पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं.

‘फॉर्मल ड्रेस में होने के कारण स्टाफ पहचान नहीं पाया’

नरेंद्र शिवाजी पटेल विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद परिवार के साथ क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे. मंत्री ने कुर्ता पैजामा नहीं पहना था और वो फॉर्मल ड्रेस में थे. इसके कारण रेस्टोरेंट का स्टाफ मंत्री को पहचान नहीं सका. रस्टोरेंट में भीड़ काफी थी. होटल स्टाफ ने उन्हें इंतजार करने लिए कहा. ऐसे में नरेंद्र शिवाजी पटेल को टेबल नहीं मिल पाई, जिसके कारण वो गुस्सा हो गए.

उमंग सिंघार बोले- मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं

वहीं मामले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. उमंग सिंघार ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रदेश का किसान खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहता है, पर सरकार को फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जब एक मंत्रीजी को होटल में टेबल नहीं मिली, तो पूरा प्रशासन दौड़ पड़ा, होटल संचालक से मारपीट कि गयी फूड सेफ्टी अफसर तक बुला लिए गए. क्या यही है ‘जन सेवा’? मध्य प्रदेश भाजपा के मंत्री सत्ता के नशे में इतने चूर हैं कि उन्हें जनता की समस्याएं नजर ही नहीं आतीं.’

ये भी पढ़ें: Jabalpur: प्रश्नपत्र में दुर्गावती के समाधि स्थल को बताया मकबरा, स्टूडेंट्स ने पूछा- कहां है मकबरा?; NSUI ने किया प्रदर्शन

Exit mobile version