MP News: मंगलवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रेस को संबोधित करते हुए विगत दो दिनों से संचालित “आत्मनिर्भर पंचायत – समृद्ध मध्यप्रदेश” कार्यक्रम की प्रगति एवं उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही आज आयोजित कैबिनेट बैठक में पारित हुए श्रम कानून से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से जानकारी साझा की.
‘कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संवाद हुआ’
मंत्री पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चाएं अत्यंत सकारात्मक रहीं और कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संवाद हुआ. उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को साइबर क्राइम संबंधी जागरूकता प्रदान की गई, जिससे पंचायत स्तर पर डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
मंत्री ने कहा कि कल कार्यक्रम का समापन दिवस है जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कमजोरियां दोनों पक्षों में होती हैं.अधिकारियों में भी और जनप्रतिनिधियों में भी कमजोरियां हैं. इसलिए सुधार की दिशा में संयुक्त प्रयास आवश्यक हैं.
इन प्रमुख मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कई प्रमुख मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने बताया कि कई पंचायतों में दुकानों के ऑक्शन न होने की समस्या पर समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है. पंचायत क्षेत्रों में सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए. आत्मनिर्भरता का अर्थ केवल आर्थिक क्षेत्र तक सीमित नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में सशक्तिकरण से है.
अंत में मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि पंचायतें मजबूत हों, पारदर्शी हों और जनहित के कार्यों में अधिक तत्परता से योगदान दे सकें. कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में आत्मनिर्भर और समृद्ध पंचायत व्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.
