Vistaar NEWS

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी को आलाकमान की फटकार, गांजा तस्करी के आरोप में बहनोई के बाद भाई भी गिरफ्तार

Minister Pratima Bagri reprimanded by party high command after her brother is arrested in ganja trafficking

प्रतिमा बागरी, राज्य मंत्री

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को बीजेपी आलाकमान ने फटकार लगाई है. राज्य मंत्री के भाई और बहनोई के पास से गांजा बरामद होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने नाराजगी जताई है. दरअसल, राज्यमंत्री के भाई अनिल बागरी को 46 किलो गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 19 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

‘जो गलत काम करेगा, उसे सजा जरूर मिलेगी’

खजुराहो में कैबिनेट बैठक में शामिल होने पहुंचीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि सरकार अपना काम कर रही है, कानून अपना काम कर रहा है. इस मामले में जो भी दोषी है और गलत काम करेगा उसको सजा जरूर मिलेगी. हमारी सरकार की यही खासियत है. मंत्री ने आगे कहा कि मीडिया खुद से रिश्‍ता बना देती है. मेरा अनुरोध है कि पहले रिश्‍ते की पु‍ष्ट‍ि कर लें और तथ्‍य देख लें फिर किसी के साथ रिश्‍ता बताए.

भाई के साथ तस्वीर आई सामने

राज्यमंत्री ने रिश्तों की पुष्टि की बात कही थी लेकिन उनके सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कई तस्वीरें हैं, जिनमें वे अपने भाई के साथ दिखाई दे रही हैं. इसी साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें वे अपने भाई को राखी बांधते और तिलक लगाते हुए नजर आ रही हैं.

गिरफ्तारी के सवाल पर भड़क गई थीं राज्यमंत्री

भाई की गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से इस मामले पर जवाब मांगा तो वह असहज नजर आईं. खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर से बाहर निकलते समय पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?” और आगे कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी (35 साल) को 46 किलो गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. इसके साथ ही अन्य लोगों पंकज सिंह बघेल और शैलेंद्र सिंह को भी पकड़ा है. ये पूरा मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाने क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें: ‘जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?’, भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी के सवाल पर भड़क गईं मंत्री प्रतिमा बागरी

पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि मरोहा गांव में पंकज सिंह अपने घर में टीनशेड के नीचे बोरियों में गांजा छिपा रखा है. पुलिस ने दबिश देकर धान की चार बोरियों में 12-12 पैकेट में गांज बरामद हुआ. इनका कुल वजन 46 किलो 134 ग्राम है. बाजार कीमत 9 लाख 22 हजार 680 रुपये बताई जा रही है. इससे पहले 3 दिसंबर को यूपी की बांदा पुलिस ने राज्यमंत्री बागरी के बहनोई शैलेंद्र सिंह को भी गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Exit mobile version