Vistaar NEWS

Bhopal: 1000 करोड़ की कमीशन मामले में मंत्री संपतिया उइके को क्लीन चिट, चीफ इंजीनियर की रिपोर्ट में शिकायत निराधार

Minister Sampatiya Uikey gets clean chit in Rs 1000 crore bribe case

1000 करोड़ रुपये के घूस मामले में मंत्री संपतिया उइके को मिली क्लीनचिट

Bhopal News: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता संजय कुमार अंधवान ने जल जीवन मिशन के संबंध में प्राप्त शिकायत का परीक्षण कर बताया कि शिकायतकर्ता किशोर समरीते द्वारा लगाए गए सभी आरोप तथ्यहीन, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण हैं. शिकायत में कोई भी साक्ष्य संलग्न नहीं किए गए थे, बल्कि सूचना के अधिकार के तहत विभागीय अधिकारी द्वारा पूर्व में भेजे गए पत्र को ही आधार बनाया गया.

कार्यपालन यंत्री ने दी थी जानकारी

प्रमुख अभियंता ने स्पष्ट किया कि बालाघाट खंड के कार्यपालन यंत्री द्वारा स्वयं शिकायतकर्ता को यह जानकारी दी गई थी कि जल जीवन मिशन अंतर्गत किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है. इसके बावजूद उन्हीं जानकारियों को तोड़-मरोड़कर सार्वजनिक शिकायत के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसमें कोई नया तथ्य या प्रमाण नहीं है.

प्रमुख अभियंता कार्यालय ने स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन की योजनाओं का क्रियान्वयन फील्ड स्तर पर किया जाता है तथा भुगतान भी स्थानीय खंड कार्यालय द्वारा माप पुस्तिका के सत्यापन के बाद होता है. ऐसे में प्रमुख अभियंता या उनके कार्यालय के कर्मचारी पर आरोप लगाना निरर्थक है.

मुख्य अभियंता द्वारा निविदा जारी नहीं होती

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके पर भी जो आरोप लगाए गए हैं वे पूर्णतः असंगत हैं. मुख्य अभियंता (मैकेनिकल संकाय) द्वारा कोई निविदा जारी नहीं की जाती, अतः उन पर लगाए गए किसी भी प्रकार के आरोप तथ्यों से परे हैं. प्रमुख अभियंता ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत अब तक मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत से अधिक परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जा चुका है और शेष कार्य प्रगति पर हैं. योजनाओं की पूर्णता के उपरांत ही भारत सरकार को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजे जाते हैं, जिसकी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियंत्रित है.

ये भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी के बैग से मिले दो मंगलसूत्र, SIT को 37 दिनों में मिली कामयाबी, लैपटॉप और पेनड्राइव भी बरामद

सभी तथ्यों के परीक्षण और विभागीय प्रक्रियाओं के अवलोकन के बाद यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ है कि शिकायत मनगढ़ंत, तथ्यहीन और दुर्भावनापूर्ण मंशा से प्रेरित है.

मंत्री ने दी सफाई

इस पूरे मामले पर मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि मुझ पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं. मुख्यमंत्री के सामने मैं अपनी बात रखूंगी. लगातार मुझे परेशान किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला चर्चा में तब आया जब पूर्व विधायक किशोर समरीते ने शिकायत की उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम से 12 अप्रैल 2025 को शिकायती पत्र भेजा. जिसमें कहा गया कि एमपी में जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए गए 30000 करोड़ में मंत्री संपतिया ने 1000 करोड रुपए कमीशन ली है.

Exit mobile version