Vistaar NEWS

GST में कटौती से किसानों को बड़ी राहत: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया- ट्रैक्टर खरीदने पर 65 हजार की होगी बचत

shivraj_singh_chouhan

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Minister Shivraj Singh Chouhan: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने GST की दरों में बड़ा बदलाव किया है. 22 सितंबर से नई दरें लागू होने वाली हैं, जिसके बाद कई चीजें सस्ती होने वाली हैं. आम आदमी पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा. अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि GST दरों में कटौती होने से किसानों को भी काफी फायदा होने वाला है. किसानों को ट्रैक्टर-हार्वेस्टर समेत कई कृषि उपकरणों पर बड़ी बचत होगी. वहीं, जैव-कीटनाशक और सूक्ष्म-पोषक तत्वों पर लाभ होगा.

ट्रैक्टर खरीदने पर 65 हजार की होगी बचत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कृषि उपकरणों में GST घटाकर 5 प्रतिशत की दी गई है, जो किसानों के लिए वरदान साबित होगी. किसान अगर ट्रैक्टर खरीदेगा तो उसे 65 हजार रुपए की बचत होगी. इसके अलावा हार्वेस्टर और अन्य उपकरणों पर अलग-अलग छूट मिलेगी.

दूध और पनीर पर कोई GST नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया कि GST स्लैब में बदलाव से आम आदमी और डेयरी क्षेत्र को बहुत लाभ मिलने वाला है. डेयरी क्षेत्र में अब दूध और पनीर पर कोई GST नहीं होगा. इससे आम आदमी को तो लाभ होगा ही. इसकी मांग भी बढ़ेगी. साथ ही किसानों, पशुपालकों और दुग्ध उत्पादकों को भी फायदा मिलेगा. वहीं, मक्खन-घी पर भी GST कम की गई है. दूध के डिब्बों पर भी GST घटाई गई है.

जैव-कीटनाशक और सूक्ष्म-पोषक तत्वों पर भी लाभ

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जैव-कीटनाशक और सूक्ष्म-पोषक तत्वों पर GST घटाई गई है, जिससे किसानों को लाभ होगा. साथ ही रासायनिक उर्वरकों से जैव उर्वरकों की तरफ किसानों की प्रवृति निश्चित रूप से बढ़ेगी.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मछली पालन करने वाले किसानों को भी इससे लाभ होगा. अब न केवल समुद्र में बल्कि खेतों में तालाब बनाकर भी मछली पालन हो रहा है. ऐसे में उन्हें भी फायदा होगा। ऊर्जा आधारित उपकरणों पर GST को 12% से घटाकर 5% करने से बड़ा लाभ होगा. इससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- जब KBC पर छिड़ा इंदौरी पोहे का जिक्र, बिग बी ने तुरंत कर दी डिमांड, नींबू के लिए स्पेशली दी एडवाइस

Exit mobile version