Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भ्रष्टाचार से बनीं सड़कों पर असर दिखने लगा है. चेतक रोड 15 दिन में 8 बार धंसने की खबर देशभर में ट्रेंड हुई थी. इसके बाद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सड़क का निरीक्षण करने निकले थे. लेकिन जिस जगह से मंत्री निकले महज 2 घंटे बाद वहां भी रोड धंस गई. गनीमत रही कि मंत्री के जाने के बाद सड़क धंसी नहीं तुलसी सिलावट की गाड़ी भी पलट सकती थी. पॉश इलाका सिटी सेंटर की सड़क कुछ महीने पहले ही बनाई गई थी.
देशभर में हुई थी चेतकपुरी सड़क के धंसने की चर्चा
ग्वालियर में सबसे चर्चित रही चेतकपुरी सड़क यानी महल रोड धंने की घटना देशभर में चर्चा में रही थी. इसको गंभीरता से लेते हुए सड़क निर्माण से जुड़े दो कर पालन यंत्री प्रभारी पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार को निलंबित कर दिया गया है. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट लगातार 24 घंटे से शहर की सभी जर्जर सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह दुर्भाग्य है कि सभी सड़कें पूरी तरह से खराब पड़ी है. इनकी पुनरावृत्ति ना हो. इसलिए यह कार्रवाई की गई है. साथ ही चेतकपुरी रोड यानी महल रोड की जांच की जा रही है और जांच में जो भी अधिकारी या ठेकेदार दोषी होगा उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
12 दिन में 10 बार धंसी सड़क
महल रोड 12 दिन में 10 बार धंसी चुकी है. नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने इसे पर्यवेक्षण में लापरवाही का मामला मानते हुए दोनों कार्यपालन यंत्री को निलंबित किया है. इसके अलावा अन्य दो इंजीनियरों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर में रहेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमिताभ पांडे की नेतृत्व में कार्यकर्ता सीएम को ज्ञापन सौंपेंगे.सड़क धंसने के मामले में जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP: जबलपुर में नदी में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बहा, ड्राइवर-क्लीनर ने तैरकर बचाई जान, Video
