MP News: मोहन सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश के सभी विभागों की समीक्षा बैठकें जारी हैं. इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभागों से जुड़ी उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल्द ही 32 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है. शिक्षको की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिससे स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था और मजबूत होगी.
जियो टैग एप से हो रही अटेंडेंस
मंत्री प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जियो टैग एप के माध्यम से अटेंडेंस की जा रही है, वहीं ऑनलाइन छात्रावास प्रबंधन प्रणाली को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश के 67 हजार बच्चों को आत्मरक्षा की विशेष ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
इंदौर संभाग से शुरू होगी शासकीय परिवहन सेवा
परिवहन विभाग को लेकर मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में शासकीय परिवहन सेवा की शुरुआत अप्रैल महीने से इंदौर संभाग से की जाएगी. इस सेवा के शुरू होने से आम लोगों को सुरक्षित, सस्ती और सुलभ परिवहन सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह सेवा चरणबद्ध तरीके से अन्य संभागों तक भी विस्तारित की जाएगी, ताकि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके.
ये भी पढे़ं- मंत्री की पैर की ठोकर से उखड़ गई नई सड़क, प्रतिमा बागरी ने ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया, Video
प्रदेश में शुरू होंगे शंकराचार्य गुरुकुलम
स्कूल शिक्षा विभाग के भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए मंत्री ने बताया कि विभाग के लिए एक भव्य और आधुनिक भवन का निर्माण किया जाएगा, जो 22 मंजिला होगा. इसके अलावा प्रदेश में दो आदि शंकराचार्य गुरुकुलम शुरू किए जाएंगे, जहां वेद और संस्कृत की शिक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा को भारतीय संस्कृति और परंपरा से जोड़ने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम में गाय से जुड़े विषयों को भी शामिल किया जाएगा. शुरुआत में दो गुरुकुलम स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से वैदिक और संस्कृत शिक्षा को नई दिशा दी जाएगी.
