Vistaar NEWS

‘गौर से पहचानो, विजय शाह गुमशुदा…’; इंदौर में लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने वाले को इनाम

viajy_shah_missing

मंत्री विजय शाह के पोस्टर

Indore: मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के लापता के पोस्टर लगे हैं. यह पोस्टर इंदौर में जगह-जगह कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान के विरोध में कांग्रेस ने विजय शाह के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौराहों पर मंत्री विजय शाह के ‘गुमशुदा’ के पोस्टर लगाए. साथ ही यह भी लिखा कि ढूंढकर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा.

‘गौर से पहचानो, विजय शाह गुमशुदा…’

इंदौर में जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रमुख चौराहे पर पोस्टर लगाए, जिसमें लिखा है- ‘ गुमशुदा, गुमशुदा, गुमशुदा… गौर से पहचानो यह भाजपा के मंत्री हैं, जिन्होंने देश की सैनिक महिला के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया. विजय शाह को ढूंढ़कर लाने वाले उचित इनाम.’

‘गायब हैं मंत्री विजय शाह’

कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने कहा- ‘मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिसके बाद वह कई दिनों से लापता हैं. हाल ही में इंदौर में हुई कैबिनेट बैठक में भी मंत्री शामिल नहीं हुए. प्रदेश के एक मंत्री का इस तरह गायब होना बताता है कि प्रदेश का पुलिस विभाग कोई काम नहीं कर रहा है. BJP और प्रदेश सरकार उनका इस्तीफा नहीं ले रही है, जबकि पूरा देश ओर प्रदेश संपूर्ण विपक्ष सत्ता दल के कई नेता बयान दे चुके हैं कि उन्हें हटाया जाए.’

ये भी पढ़ें- MP: मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कहा- ‘ये भाषाई भूल थी, मैं हाथ जोड़कर बहन सोफिया और देश से माफी मांगता हूं’

कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं हो जाता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. यह आंदोलन शहर में चर्चा का विषय बन गया है और आने वाले दिनों में इसके और तेज होने की संभावना है.

मंत्री विजय शाह ने क्या कहा था?

11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा में MP सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. इस सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए.

मंत्री विजय शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

ये भी पढ़ें- MP में कोरोना रिटर्न: इंदौर में मिले 2 केस, केरल और अहमदाबाद की निकली ट्रैवल हिस्ट्री

Exit mobile version