Minister Vishwas Sarang on Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है. अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान दीये-मोमबत्ती जलाने पर उन्होंने जो बयान दिया है उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उनके बयान पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग भी भड़क उठे हैं. साथ ही BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी हमला बोला है.
‘अखिलेश को अपना नाम बदलकर एंटनी या अकबर कर लेना चाहिए…’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा- ‘पूरी दुनिया में क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं और ये सिलसिला महीनों तक चलता है. हमें उनसे सीखना चाहिए.’ अखिलेश यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- ‘अखिलेश को अपना नाम बदलकर एंटनी या अकबर कर लेना चाहिए. इस प्रकार का बयान अखिलेश नाम का व्यक्ति दे सकता है यह आश्चर्य है. वह सनातन का विरोध और हिंदू का विरोध करते आए हैं. जिस परिवार ने कार सेवकों पर गोली चलवाई है. अब उनके पेट मे दर्द जरूर होगा जब अयोध्या में रामलला के मंदिर में दीप प्रज्वलित होंगे’
क्या अखिलेश पूजा नहीं करते?
उन्होंने आगे कहा- ‘दीप प्रज्वलित होना केवल बाती में अग्नि लगाना नहीं है. यह अंधियारे पर उजियारा लाने के संकल्प का प्रतीक है. हर पूजा से पहले दीप प्रज्वलित किया जाता है. दीप प्रज्वलित करना हमारी सनातन परंपरा का प्रमुख अंग है. क्या अखिलेश पूजा नहीं करते? इस प्रकार के बयान देना सनातन का विरोध के साथ ही छोटे कारीगरों पर कुठाराघात भी है. छोटे कारीगर दीप बनाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं. अखिलेश का बयान उन पर भी कुठाराघात है. अखिलेश के परिवार ने क्या धर्म परिवर्तन कर लिया है क्योंकि सनातन का पालन करने वाला दीपक का विरोध करे यह आश्चर्यजनक है.’
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर हुजूर विधानसभा सीट से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा- ‘दिए देखकर जिनके दिल जलते हैं, जलते रहें. हम दिया जलाकर दुनिया को रोशन करते रहेंगे. जिनके पिता कारसेवकों के हत्यारे हों. उनके बेटे को न सनातन धर्म भाएगा न दीया भाएगा. अखिलेश यादव कान खोलकर सुन लें कि अयोध्या में तो दीया जलेगा ही और वो दिन दूर नहीं जब मथुरा में भी दीपावली मनाई जाएगी. इनके पूर्वजों ने कारसेवकों पर गोली चलाकर सनातन धर्म का दीया बुझाने की कोशिश की थी, लेकिन सनातन धर्म का दीया जलता रहा है, जलता रहेगा और सनातन धर्म जगमगाता रहेगा. इस्लाम, ईसाईयत की चाटुकारिता और सनातन धर्म के विरोध की ख्याति पा चुके हैं अखिलेश यादव.’
