MP News: कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चायवाले के रूप में एक फनी AI वीडियो शेयर किया था. वीडियाे के शेयर किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई. बीजेपी ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री की गरिमा के साथ इस तरह की खिलवाड़ बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस का यह रवैया न सिर्फ प्रधानमंत्री, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की मेहनत और स्वाभिमान का अपमान है.
मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से किसी भी तरह के सम्मान की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. कांग्रेस हमेशा से ही संवैधानिक पदों का अपमान करती आई है. नरेंद्र मोदी केवल नरेंद्र मोदी नहीं हैं, बल्कि इस देश के प्रधानमंत्री हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदत रही है कि कभी राहुल गांधी विदेश जाकर प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं. यह देश के प्रधानमंत्री का भी अपमान है. यह कांग्रेस की असफलता है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता पर कांग्रेस को संज्ञान लेना चाहिए.
कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने शेयर किया वीडियो
यह वीडियो कांग्रेस नेता रागिनी नायक के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसमें पीएम मोदी हाथ में चाय की केतली और कप लिए किसी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सेटअप में नजर आ रहे हैं. वीडियो साझा करते हुए रागिनी नायक ने कैप्शन में लिखा, “अब ई कौन किया बे”.
