Love Jihad: भोपाल, छतरपुर, सागर, दमोह समेत अलग-अलग जिलों से सामने आए लव जिहाद के मामलों के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्लानिंग के तहत धर्म परिवर्तन (Conversion) कराने के लिए लव जिहाद (Love Jihad) किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
लव जिहाद पर मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान
लव जिहाद पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-‘यह बहुत ही निंदनीय है और इस तरह के किसी भी चीज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे पहले मध्य प्रदेश में हमने इसके खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कानून बनाया था और इसी के तहत कार्रवाई भी हुई. भोपाल के मामले में भी एक SIT बनाई गई थी, लेकिन उसके बाद दो-तीन शहरों से ऐसे मामले सामने आए हैं, इसलिए राज्य स्तर पर SIT बनाई गई है और यह तय है कि इस तरह से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी इस तरह की हिम्मत न कर सके.’
‘धर्म परिवर्तन के लिए हो रहा’
मंत्री विश्वास सारंग ने आगे कहा-‘इससे ज्यादा निंदनीय क्या होगा? इसका मतलब है कि यह एक तरह से योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है. यह सब धर्म परिवर्तन के लिए हो रहा है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
ये भी पढ़ें- महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं के आने-जाने पर लगी रोक
प्रदेश स्तरीय SIT का गठन
मध्य प्रदेश में लड़कियों के साथ धर्म परिवर्तन, शोषण और ब्लैकमेलिंग को लेकर DGP कैलाश मखवाना ने स्टेट लेवल विशेष जांच दल ( SIT) का गठन किया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है. आदेश में लिखा है कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में ऐसी आपराधिक गतिविधियों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें सामाजिक रूप से असुरक्षित एवं कमजोर वर्ग की बालिकाओं / महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से प्रेमजाल, धोखे, धमकी, या अन्य प्रलोभनों के माध्यम से लक्ष्य बनाकर मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक शोषण किया गया है और इन घटनाओं में पीड़ितों का कथित रूप से भय. दबाव या धोखे के आधार पर धर्मांतरण कराया गया है. एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया जाता है, जो इन जिलों से संबंधित घटनाओं की समग्र जांच करेगा.
5 सदस्यीय SIT का गठन
SIT में 5 सदस्य शामिल हैं, जिनमें-
- पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल (देहात) जोन, भोपाल अध्यक्ष
- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय), नगरीय पुलिस भोपाल सदस्य
- सहायक पुलिस महानिरीक्षक, महिला सुरक्षा शाखा, पु०मु०, भोपाल सदस्य
- सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अ.अ.वि., पु०मु०, भोपाल
सदस्य - पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल, भोपाल सदस्य
‘शांति व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती’
प्रदेश में लव जिहाद के मामलों को लेकर DGP कैलाश मखवाना ने कहा- ‘ऐसी घटनाएं न केवल आपराधिक प्रकृति की हैं, बल्कि महिलाओं की गरिमा, स्वतंत्रता एवं समाज में शांति व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती प्रस्तुत करती हैं.’
इन बिंदुओं पर SIT करेगी जांच
- संबंधित जिलों में हुई ऐसी घटनाओं की पहचान एवं विस्तृत जांच करना, जिनमें बालिकाओं / महिलाओं को बहलाकर, धमकाकर अथवा प्रलोभन देकर धर्मातरण हेतु विवश किया गया हो.
- घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों, संगठनों या गिरोहों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करना.
- किसी अंतरराज्यीय या विदेशी नेटवर्क की संलिप्तता की जांच करना.
- साइबर एवं डिजिटल माध्यमों का विश्लेषण कर साक्ष्य एकत्र करना.
- भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय एवं सिफारिशें प्रस्तुत करना.
