Vistaar NEWS

Gwalior: मर्डर केस में नाबालिग ने अफसरों को उलझाया; लगातार बयान बदलती रही 12 साल की लड़की, 4 साल के मासूम की कर दी थी हत्या

A 12-year-old girl has Entangled police officers in a murder case in Gwalior

ग्वालियर में हत्या के मामले में 12 साल की लड़की ने पुलिस अधिकारियों को उलझा दिया है.

Gwalior’s 4 Year Child Murder Case: ग्वालियर में 4 साल के मासूम की हत्या की आरोपी 12 साल की नाबालिग ने पुलिस अधिकारियों को उलझा दिया है. पुलिस अधिकारियों ने करीब 50 घंटे तक नाबालिग ने पूछताछ की. लेकिन हर बार लड़की अधिकारियों को अलग कहानी बताती रही. पुलिस ने महिला अधिकारियों के साथ भी लड़की से पूछताछ की लेकिन वह अपनी बातों में सभी को उलझाती रही. मामले में अभी तक पुलिस को सबूत नहीं मिल पाए हैं.

डांट-फटकार के बाद भी बदलती रही बयान

नाबालिग से IPS, DSP, CSP, TI के अलावा कई महिला काउंसलर्स ने भी बात की. लेकिन लड़की सभी से बयान बदलती रही. महिला काउंसलर को भी लड़की ने उलझा दिया. अधिकारियों ने पहले से तो प्यार से लड़की को समझाया और डांट-फंटकार भी लगाई. लेकिन लड़की नहीं मानी और अपने बयानों को बदलती रही.

कोर्ट ने भेजा बालिका गृह भेजने के आदेश दिए

आरोपी नाबालिग को पकड़े जाने के 24 घंटे बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पुलिस लड़की से पूछताछ करती रही. वहीं कोर्ट ने आरोपी की उम्र और मेंटल कंडीशन देखते हुए पूछताछ के लिए कस्टडी देने से मना कर दिया. कोर्ट ने लड़की को जिले से बाहर बालिका गृह में भेजने के आदेश दिए हैं. विदिशा ले जाने तक भी पुलिस लड़की से पूछताछ करती रही लेकिन अधिकारियों के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

CCTV में बच्चे को साथ ले जाती दिखी थी नाबालिग

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक 12 साल की लड़की ने 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी थी. इतना नहीं हत्या के बाद शव को भी खुद ही दफना दिया. बच्चे के लापता होने के बाद जब पुलिस ने CCTV खंगाले तो 12 साल की लड़की बच्चे को ले जाती हुई दिखी. इसके बाद पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर लड़की ने अपना जुर्म कबूल किया था.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

घटना ग्वालियर के डीईओ ऑफिस के पास निर्माणाधीन हॉस्टल की है. यहां निर्माणाधीन हॉस्टल में अपने परिवार के साथ रहने वाले राजकुमार वंशकार मजदूरी करते हैं पत्नी के अलावा उनके 4 बच्चे थे. हर रोज की तरह राजकुमार और उनकी पत्नी दोनों मजदूरी करने चले गए. घर पर वो अपने बच्चों को छोड़ गए. लेकिन जब वापस आए तो उनका 4 साल का बेटा देवराज गायब था. काफी ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उन्होंने सिरोल थाने पर जाकर इसकी शिकायत की.

पुलिस से बोला था- मैं उसको घर छोड़ आई थी

काफी खोजबीन के बाद भी जब 4 साल के देवराज का पता नहीं चला तो पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले. जिसमें पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की बच्चे को ले जाती दिखी. जब पुलिस ने लड़की से पूछा कि बच्चा कहां है तो उसने जवाब दिया, ‘मैं तो उसको घर पर छोड़ आई थी’. इसके बाद पुलिस ने लड़की से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

हत्या के बाद लड़की ने शव को गड्ढे में दफना दिया

लड़की की निशानदेयी पर पुलिस ने शव को बरामद किया. लड़की ने बताया कि उसने देवराज का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को एक गड्ढे में ले जाकर दफना दिया. हालांकि लड़की ने बच्चे की हत्या क्यों की है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही है.

आरोपी लड़की के पिता भी बच्चे के पिता के साथ मजदूरी का काम करते हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि 12 साल की लड़की इस तरह हत्या की वारदात को अंजाम दे सकती है.

Exit mobile version