Gwalior: ग्वालियर में दिनदहाड़े युवकों ने नाबालिग छात्रा को रोककर जबरन कार में बिठा लिया और भाग गए. जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने नाकाबंदी कर दी. करीब आधा घंटे बाद आरोपी भागते हुए दिखाई दिए. जब बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बैरिकेड्स में टक्कर मार दी. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भागते समय कार सवारों को पकड़ लिया.
नाकाबंदी के बाद पकड़े गए आरोपी
पुलिस को सुबह लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी. कंट्रोल रूम ने सभी पॉइंट्स पर मैसेज फॉरवर्ड किया कि कार सवार 2 युवक लड़की का अपहरण करके ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान आरोपी कार सवालों ने बैरिकेड्स पर ही टक्कर मार दी. लेकिन भागने से पहले ही पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद लड़की और दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़ें: Khajuraho: बेटे ने गदा से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी, बोला- मुझे इसका खून पीना है; चेचेरे भाई पर भी किया हमला
लड़की के जान पहचाने वाले हैं आरोपी
जानकारी के मुताबिक पकड़ गए आरोपियों की पहचान आर्यन शुक्ला और अभिषेक नारवे के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी लड़की के पहचान वाले हैं. फिलहाल माधौगंज थाना पुलिस लड़की और दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई है और उनसे पूछताछ कर रही है.
कार में बिठाकर लड़की को शहर में घुमाते रहे
कार सवार आरोपियों की मारुति स्विफ्ट का नंबर MP07 ZG 0352 था. दोनों आरोपी लड़की को लगभग आधा घंटे तक लड़की को कार में बिठाकर शहर में घुमाते रहे. फिलहाल पुलिस लड़की और युवकों के आपसी विवाद समेत हर एंगल से जांच कर रही है.