Rewa News: रीवा (Rewa) में आईफोन (IPhone) की चाहत ने एक नाबालिग को शातिर चोर बना दिया. उसने अपने परिचित के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत गोपाल नगर का है. जहां आईफोन की चाहत और प्रेमिका को उपहार देने के लिए एक नाबालिग ने अपने ही पड़ोसी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. एक नहीं तो दो आईफोन खरीदे.
क्या है मामला?
जिले के गोपाल नगर में नवंबर महीने में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पूरे मामले पर पुलिस ने संदेहियों को गिरफ्तार किया. बिछिया पुलिस थाना में हुई इस वारदात में थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि सुरेश चंद्र तिवारी ने नवंबर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले पर जांच शुरू की थी. साइबर सेल और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मामले की जांच की तो पता चला कि गोपाल नगर निवासी किशोर लगातार फरियादी के घर आता जाता था. संदेह के आधार पर किशोर से पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें: Gwalior के तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता बोली- पत्नी बनाकर 17 साल तक बनाए संबंध
आरोपी ने एक आईफोन प्रेमिका को गिफ्ट किया
नाबालिग घर आते जाते उसने ताले की चाबी लेकर डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी. इस दौरान बड़ी सटीक तरीके से उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी में गहनों को बेचने पर उसे जो पैसे मिले उसने दो आईफोन खरीदे. एक सोने की चैन को अपने पास रख लिया. बाकी सोने-चांदी के जेवरात एक सोनी को बेच दिया. दो आईफोन में एक आईफोन आरोपी ने अपने पास रखा और दूसरा आईफोन अपनी प्रेमिका को गिफ्ट कर दिया. नाबालिग ने बताया कि प्रेमिका अक्सर आईफोन की जिद करती थी जिसके चलते उसने इस चोरी को अंजाम दिया और प्रेमिका को आईफोन गिफ्ट किया है.