MP News: भोपाल में मैजिक स्पॉट कैफे में तोड़फोड़ करने वाले नकाबपोश बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जुलूस भी निकाला. एक दिन पहले ही बड़ी संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने मैजिक स्पॉट कैफे में धावा बोला था. लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने कैफे के कर्मचारियों के साथ मारपीट और जमकर तोड़फोड़ की थी.
ग्राहकों ने भागकर जान बचाई थी
नकाबपोश बदमाशों ने मैजिक स्पॉट कैफे में लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ की थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. बदमाशों के हमले के बाद कैफे में मौजूद ग्राहक अपनी जानबचाकर भागते नजर आए थे. वहीं कैफे मालिक ने योगी, निखिल, अभिषेक समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
24 घंटे के अंदर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया
वहीं कैफे मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद बदमाशों का जिक स्पॉट कैफे के पास ही जुलूस निकाला.
CCTV कैमरे में कैद हुई थी घटना
मैजिक स्पॉट कैफे पर हुए हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद थी, जिसमें नकाबपोश बदमाश कैफे के ग्लास डिस्प्ले समेत महंगी मशीनों को बेखौफ तोड़ते नजर आ रहे थे. इस तोड़फोड़ से कैफे को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था. कैफे संचालक ने घटना के तुरंत बाद मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही योगी, निखिल अभिषेक समेत कई अन्य लोगों पर हमले का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: ये है एमपी की कमाल की योजना, 5 रुपये में मिलता है भरपेट खाना, रोटी-सब्जी से लेकर अचार-सलाद का टेस्ट
