Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सदर इलाके में बेखौफ बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर फायरिंग की. बदमाशों ने दुकान के अंदर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इसके बाद ज्वेलरी शॉप के बाहर भी करीब 10 मिनट तक हवाई फायरिंग करते रहे. इस दौरान उन्होंने करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग की. गनीमत रही कि सर्राफा व्यापारी की किसी तरह जान बच गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
एनकाउंटर का बदला लेने के लिए की फायरिंग
पूरा मामला मुरार क्षेत्र में सदर बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप का है. घटना के पीछे की वजह एक शॉर्ट एनकाउंटर का बदला लेना बताया जा रहा है. पुलिस ने सुबह ही वहीं एक आरोपी कपिल यादव पकड़ा था, और आरोप है कि घटनास्थल पर मुआवजा का यह बदला हो सकता है.
व्यापारियों ने विरोध में बाजार बंद किया
पुलिस ने वीडियो फुटेज भी प्राप्त किया है, जिसमें बदमाश ज्वेलरी शॉप के अंदर घुसकर गोलियां चलाते दिख रहे हैं. इस दौरान एक शख्स अपनी जान बचाने के लिए अंदर की कुर्सी को आगे रखता है फिर भाग जाता है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसएसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी भी की गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: MP News: ‘मां, मैं भगवान की सेवा करने जा रहा हूं, अपना ख्याल रखिएगा’, 13 साल का मासूम चिट्ठी लिखने के बाद लापता
