Vistaar NEWS

एक महीने पहले शादी हुई थी फिक्स, ‘पटवारी’ से नाखुश थी अर्चना, ऐसे लिखी गायब होने की पूरी स्क्रिप्ट

Archana Tiwari(File Photo)

अर्चना तिवारी(File Photo)

Missing Archana Tiwari Case Update: कटनी की बेटी लापता अर्चना तिवारी 13 दिनों बाद नेपाल से मिली है. वह इंदौर के एक युवक के साथ काठमांडू घूम रही थी. अब जब पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है तो अर्चना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक एक महीने पहले उसके घर वालों ने एक युवक से अर्चना की शादी फिक्स की थी, जिससे वह नाखुश थी. यही वजह थी कि उसने अपने गायब होने की स्क्रिप्ट खुद लिखी.

एक महीने पहले शादी हुई थी फिक्स

जानकारी के मुताकिब एक महीने पहले अर्चना के घर वालों ने उसकी शादी फिक्स की थी. अर्चना की शादी घरवालों ने एक पटवारी से तय करने की बात कही थी. अर्चना इससे नाखुश और नाराज थी. यही वजह थी कि उसने नाराज होकर अपनी गुमशुदगी का पूरा प्लान बनाया. पूरी प्लानिंग और गायब होने की कहानी उसने खुद लिखी. अर्चना को नहीं था कि यह मामला इतना बढ़ जाएगा. अर्चना के सहयोग करने वाले लोगों से जब पूछताछ की गई तो डरकर अर्चना ने अपने भाई को फोन किया और अपनी लोकेशन की जानकारी दी.

काठमांडू घूम रही थी अर्चना

जानकारी के मुताबिक अर्चना तिवारी नेपाल के काठमांडू में घूम रही थी. उसके साथ इंदौर का एक युवक भी था.

ये भी पढ़ें- अर्चना तिवारी ही निकली मिसिंग मिस्ट्री की ‘मास्टरमाइंड’… काठमांडू घूम रही थी अर्चना, इंदौर का युवक भी था साथ

नेपाल से वापस भोपाल लाई गई अर्चना

नेपाला के काठमांडू से अर्चना को बरामद कर भोपाल GRP उसे वापस भोपाल ले आई है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अलग-अलग जिलों के रेलवे स्टेशन से लेकर जंगल और नदियों में तलाशी करने के बावजूद अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला था. 12 दिनों बाद अर्चना ने खुद अपने भाई को कॉल किया, जिसके बाद उसका सुराग मिला और पुलिस उस तक पहुंचने के लिए जुट गई. 13 दिनों बाद उसे सुरक्षित भोपाल वापस लाया गया है.

Exit mobile version