Vistaar NEWS

27 दिन बाद MP कैबिनेट बैठक में शामिल हुए मंत्री विजय शाह, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर हुए थे ‘लापता’

vijay_shah_in_cabinet

MP कैबिनेट बैठक में शामिल हुए मंत्री विजय शाह

MP Cabinet Meeting (विवेक पांडे, भोपाल): मध्य प्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह 27 दिनों बाद कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद वह बुरी तरह फंस गए थे. उनके बयान को लेकर बढ़े विवाद के बीच वह गायब हो गए थे. इस बीच हुई 3 कैबिनेट बैठकों में वह शामिल हुए थे.

27 दिन बाद कैबिनेट बैठक में शामिल हुए मंत्री विजय शाह

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह 27 दिनों बाद कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. एक दिन पहले ही 9 जून को वह शहडोल के ब्यौहारी में आयोजित कोल जनजातीय महाकुंभ में भी शामिल हुए थे.

गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे विजय शाह

इससे पहले मंत्री विजय शाह खंडवा में आदिवासी महिला से गैंगरेप की वारदात के बाद पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र के खालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 24 मई को एक आदिवासी महिला से गैंग रेप कर हत्या कर दी गई थी . घटना के 9 दिन बाद मंत्री विजय शाह 2 जून को गैंगरेप और हत्या मामले में पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. मंत्री विजय शाह के साथ उनकी पत्नी और पूर्व महापौर भावना शाह भी मौजूद रहीं.

‘लापता’ थे मंत्री विजय शाह

11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा में MP सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. इस सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए.

ये भी पढ़ें- सच हो गई ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी! न तो सोनम का किडनैप हुआ और न ही मौत

मंत्री विजय शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

ये भी पढ़ें- MP News: जुलाई में पेश होगा 2025-26 के लिए मोहन सरकार का सप्लीमेंट्री बजट, अफसरों के वाहनों के लिए नहीं मिलेगा फंड

उनके इस बयान को लेकर देश भर में विरोध हुआ. साथ ही मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में स्वत: संज्ञान लिया. यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा. अपने बयान के बाद से मंत्री विजय शाह गायब थे. इस दौरान कांग्रेस ने उनके ‘लापता’ होने के लिए पोस्टर भी चस्पा किए थे.

Exit mobile version