Vistaar NEWS

10 दिन से लापता मध्य प्रदेश की निकिता लोधी पंजाब में मिली, पुलिस ने संगरूर से किया रिकवर

Missing Nikita Lodhi of Raisen has been found in Punjab.

रायसेन की लापता निकिता लोधी पंजाब में मिली है.

Nikita Lodhi found in Punjab: मध्य प्रदेश के रायसेन की लापता निकिता लोधी का पता चल गया है. निकिता पंजाब में मिली है. MP पुलिस ने निकिता को पंजाब के संगरूर से रिकवर किया है. MP पुलिस पंजाब पुलिस के साथ मिलकर कई दिनों से सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी. निकिता की लोकेशन संगरूर में मिली थी. पुलिस ने CDR के आधार पर निकिता को ढूंढ निकाला है.

संदिग्ध व्यक्ति के साथ मिली थी निकिता की लोकेशन

निकिता के मिलने के पहले पुलिस ने एक संदिग्ध युवक के निकिता के साथ होने का दावा किया था. बताया जा रहा है कि एक युवक निकिता के खेत में हार्वेस्टर चलाने के लिए पंजाब से आया था. इसी युवक की लोकेशन निकिता के साथ पाई गई थी. दोनों की आखिरी लोकेशन पंजाब का संगरूर की बताई गई थी. अब निकिता संगरूर से ही मिली है. ऐसे में निकिता के घर में काम करने वाले पंजाब के युवक की भूमिका संदिग्ध है. फिलहाल पुलिस निकिता से अभी पूछताछ कर रही है.

18 अगस्त से लापता थी निकिता

मध्य प्रदेश रायसेन जिले की रहने वाली 21 साल की निकिता BSc की पढ़ाई कर रही है और गैरतगंज के झिरनिया गांव की रहने वाली है. 18 अगस्त को दोपहर लगभग 3 बजे निकिता कॉलेज की फीस भरने के लिए निकली थी. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी थी.

निकिता घरवालों से कॉलेज की फीस जमा करने की बात कहकर निकली थी. जिस कंप्यूटर शॉप पर जाने की बात कहकर निकिता गई थी, उसके संचालक ने दावा था कि निकिता उसके शॉप में कॉलेज फीस भरने आई ही नहीं थी. सरकारी कॉलेज में फीस जमा करने का पोर्टल अभी खुला ही नहीं था.

ये भी पढ़ें: अस्पताल में झाड़-फूंक: तड़पती रही गर्भवती लेकिन तांत्रिक पढ़ता रहा मंत्र, काट दी चोटी, VIDEO वायरल

निकिता की दोस्त ने कही थी किडनैपिंग की बात

निकिता लोधी की दोस्त ने निकिता की किडनैपिंग का दावा किया था. हालांकि निकिता की दोस्त ने बताया था कि निकिता अपने दोस्तों के साथ कॉलेज जाती थी, लेकिन जिस दिन लापता हुई उस दिन निकिता ने अपने दोस्तों के साथ कॉलेज जाने से मना कर दिया. उसने कहा था कि आज मेरी तबीयत खराब है, मैं कॉलेज लेट आऊंगी.

Exit mobile version