Vistaar NEWS

MP News: लापता निकिता लोधी मामले में बड़ा अपडेट, पंजाब में मिली आखिरी लोकेशन, पुलिस और परिजन ट्रेन से हुए रवाना

missing nikita lodhi

निकिता लोधी (फाइल तस्वीर)

MP News: लापता निकिता लोधी मामले में अब एक नया अपडेट सामने आया है. उसकी लास्ट लोकेशन पंजाब बताई जा रही है. पुलिस और परिजन ट्रेन से पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं. निकिता को तलाशा जा रहा है. रायसेन जिले के गैरतगंज से 8 दिनों पहले निकिता लापता हो गई थी.

बीएससी की स्टूडेंट है निकिता

मध्य प्रदेश रायसेन जिले की रहने वाली 21 साल की निकिता BSc की पढ़ाई कर रही थी. गैरतगंज के झिरनिया गांव की रहने वाली है. 18 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे निकिता कॉलेज की फीस भरने के लिए निकली थी. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है. 9 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक उसके बारे में कोई अहम सुराग नहीं मिला है. परिजन रायसेन जिले और आसपास के गांवों में उसकी तलाश कर रहे हैं.

परिजनों ने सीएम और पुलिस ने लगाई गुहार

परिजनों ने अब तक निकिता का कोई सुराग नहीं मिलने पर रायसेन पुलिस पर सवाल उठाए हैं. वहीं, DGP कैलाश मकवाना को आवेदन सौंपकर जांच तेज करने की मांग की है. साथ ही CM मोहन यादव से भी मदद की गुहार लगाई है. परिजनों को कहना है- ‘अर्चना तिवारी को ढूंढ निकाला गया. वैसे ही हमारी बेटी को भी तलाशा जाए.’

ये भी पढ़ें: MP News: मछली गैंग का अवैध हथियार कनेक्शन, भोपाल की शूटिंग अकादमी से लेते थे कारतूस, खेल के नाम पर विदेश से मंगवाए हथियार

जांच के दौरान निकिता को लेकर तेलंगाना से इनपुट मिले हैं, जिसके बाद इस मामले में जांच की रफ्तार और तेज हो गई है. लापता निकिता की तलाश जारी है. अलग-अलग टीम जांच में जुटी हुई हैं.

Exit mobile version