Vistaar NEWS

MP News: हलवाई के किरदार में दिखे भाजपा विधायक, होटल में अमर सिंह यादव ने बनाई जलेबी

MLA Amar Singh Yadav

जलेबी बनाते विधायक अमर सिंह यादव

MP News: हलवाई के किरदार में दिखे भाजपा विधायक. राजनीति का मंच छोड़ कढ़ाही संभाली, खुजनेर की होटल में अमर सिंह यादव ने खुद बनाई जलेबी, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ लग गई. कभी विधानसभा में मुद्दों पर बोलते नजर आने वाले राजगढ़ के भाजपा विधायक अमर सिंह यादव गुरुवार को बिल्कुल अलग भूमिका में दिखे. मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने नेता नहीं, बल्कि हलवाई का किरदार निभाया. खुजनेर नगर की एक होटल में पहुंचकर विधायक ने कढ़ाही संभाली, जलेबी का घोल डाला और सुनहरी जलेबी तलकर लोगों को खिलाई.

लोगों ने बनाई वीडियो

विधायक को इस अंदाज में देखकर होटल में मौजूद लोग ठिठक गए. कुछ पल बाद मोबाइल कैमरे निकल आए. कोई वीडियो बना रहा था, तो कोई मुस्कुराते हुए कह रहा था – “हमारा विधायक अलग ही है.” सड़क से गुजरने वाले लोग भी रुककर यह नजारा देखने लगे. देखते ही देखते यह दृश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लायक बन गया.

राजगढ़ विधानसभा से है विधायक

दरअसल, अमर सिंह यादव राजनीति में भी अपने इसी सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वे खुजनेर नगर के निवासी हैं और राजगढ़ विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. आम लोगों के बीच रहना, उनके त्योहारों और परंपराओं में शामिल होना उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा रहा है.

अमर सिंह यादव बताते हैं कि मकर संक्रांति पर क्षेत्र में पतंग उड़ाने, गिल्ली-डंडा खेलने और जलेबी खिलाने की परंपरा है. इसी परंपरा को निभाने के लिए वे हर साल होटल पहुंचकर अपने हाथों से जलेबी बनाते हैं. उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब 23 वर्षों से लगातार यह करते आ रहे हैं और इस दिन का उन्हें साल भर इंतजार रहता है.

ऐसा रहा विधायक का राजनीतिक सफर

राजनीतिक सफर में भी उनका जुड़ाव खुजनेर से गहरा रहा है. वे पहले नगर परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी कैलाशी बाई खुजनेर नगर परिषद की अध्यक्ष हैं, जो तीसरी बार इस पद पर चुनी गई हैं. शायद यही वजह है कि जब विधायक जलेबी बनाते हैं, तो वह सिर्फ मिठास नहीं, लोगों से अपने रिश्ते और भरोसे को भी और मजबूत कर जाते हैं.

ये भी पढे़ं- हाई कोर्ट के आदेश पर उज्जैन का नवजीवन दवाखाना सील, स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर्स में बयानबाजी तेज

Exit mobile version