Vistaar NEWS

MP News: बालाघाट में 2 स्कूलों में छात्रों की पिटाई, विधायक ने पहुंचकर टीचर की ‘क्लास लगाई’, DEO ने कही कार्रवाई की बात

MLA Anubha Munjare reprimanded the teacher severely.

विधायक अनुभा मुंजारे ने टीचर को जमकर फटकार लगाई.

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में दो स्कूलों में छात्रों को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. पहला मामला शहर के उपनगरीय क्षेत्र बुढ़ी में संचालित अशासकीय स्कूल गायत्री विद्या मंदिर का है. यहां प्राचार्य पुष्पा तुरकर ने छात्र गौरव भोकासे की इतनी पिटाई की, कि उसके बांये जांघ पर पिटाई के निशान पड़ गए और खून जमा होने से वह जगह काली हो गई. छात्र गौरव भोकासे का कसूर, सिर्फ इतना था कि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था. वहीं दूसरा मामला सांदीपनी विद्यालय से सामने आया है. यहां बच्चों द्वारा क्लास में शोर मचाने पर शिक्षक ने कक्षा छठवीं के सात छात्रों की पिटाई कर अन्य सजा दी.

विधायक ने लगाई टीचर की क्लास!

सांदीपनी विद्यालय में छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां बच्चों द्वारा क्लास में शोर मचाने पर शिक्षक ने कक्षा छठवीं के सात छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. जानकारी मिलने पर बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों की जमकर क्लास लगाई. विधायक ने कहा कि बच्चों को इस तरह पीटना सरासर गलत है. विधायक ने टीचर को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह बच्चे को पीटना का आपको हक नहीं है.

‘होमवर्क अधूरा होने के कारण मेरी पिटाई कर दी’

पीड़ित छात्र गौरव भोकासे ने बताया कि प्राचार्य मेम के पास मेरी कापी जंचने गई थी. जिसमें मेरा होमवर्क अधूरा होने के कारण मैडम ने मेरी पिटाई कर दी. जिससे पैर दर्द कर रहा है और चलने में तकलीफ हो रही है. छात्र की मां शीतला भोकासे ने बताया कि इससे पहले कभी बेटे के साथ ऐसा नहीं हुआ है. बेटे की पिटाई करने के बाद मेडम घर आई थी और पैर पकड़कर बोल रही कि मुझसे गलती हो गई है लेकिन मेरे बेटे को बहुत चोट लगी है. फिलहाल अभी घायल छात्र का ईलाज चल रहा है.

DEO ने कही कार्रवाई की बात

वहीं दोनों मामलों पर जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय ने कार्रवाई की बात कही है. अश्विनी कुमार उपाध्याय ने बताया कि अशासकीय शिक्षण संस्था गायत्री विद्या मंदिर बुढ़ी में कार्यरत शिक्षिका पुष्पा तुरकर के विद्यालय में अध्ययनरत छात्र गौरव भोकासे से मार-पीट करने की शिकायत की जांच के बाद विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया है कि इस शिक्षिका को पद से पृथक करने की कार्यवाही करें और दो दिनों के भीतर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. शिक्षिका को पद से पृथक नहीं करने या पालन प्रतिवेदन प्रस्तु्त नहीं करने पर संस्था के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जायेगी. वहीं सांदीपनी स्कूल के मामले की जानकारी ना होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ हुआ है तो वहां भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं: MP News: ‘IAS संतोष वर्मा ने अपराध किया है, FIR होनी चाहिए’, सपाक्स ने कहा- ब्राह्मण बेटियों के साथ ही नारी शक्ति का भी अपमान किया

Exit mobile version