Vistaar NEWS

MP: बालाघाट में 15 पंचों के खिलाफ कार्रवाई से भड़कीं विधायक, अनुभा मुंजारे ने समर्थकों के साथ धरना देकर किया प्रदर्शन

Anubha Munjare sat on a dharna after action was taken against the Panchs in Bala Ghat

बाला घाट में पंचों के खिलाफ कार्रवाई के बाद धरने पर बैठीं अनुभा मुंजारे

Input: चितरंजन नेरकर

Balaghat News: बालाघाट के भरवेली पंचायत के 15 पंचों पर पुलिस कार्रवाई के बाद बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे भरवेली थाना पहुंचीं. इसके बाद पुलिस कार्रवाई के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराते हुए पंचों के साथ धरने पर बैठ गईं. विधायक ने कहा कि लाखों रुपए की लागत से बने पंचायत भवन का मंत्री ने लोकार्पण किया और उससे पहले ही उप सरपंच और पंचो को उठाकर पुलिस ने थाने में बिठा दिया. पंचायत मंत्री के कार्यक्रम से पहले की गई कार्रवाई पर विधायक जमकर भड़कीं और इसे लोकतंत्र की हत्या कहा.

प्रहलाद पटेल ने पंचायत भवन का लोकार्पण किया

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल भरवेली पहुंचे थे, जहां उन्होंने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम से पहले ही भरवेली पंचायत के 15 पंच अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पुलिस ने इन पंचों को थाने में नजरबंद कर करीब चार घंटे तक बिठा कर रखा. इस घटना की जानकारी मिलने पर विधायक अनुभा मुंजारे तत्काल थाने पहुंचीं और पुलिस की इस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए थाने के बाहर पंचों के साथ धरने पर बैठ गईं. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का खुला उल्लंघन है, चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अगर अपनी बात कहने से पहले ही रोका जाएगा, तो यह प्रशासनिक दमन का प्रतीक है. विधायक मुंजारे ने कहा कि पंचों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया है. थाने के बाहर विधायक के प्रदर्शन को लेकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में राजनीति गरमा गई है. काफी देर तक चले हंगामे के बाद अधिकारियों की समझाने के बाद मामला शांत हुआ और विधायक ने धरना खत्म किया.

लोकार्पण से पहले मंत्री को काला झंडा दिखाने की थी कोशिश

भरवेली पंचायत में महिला सरपंच और सरपंचपति का काफी समय से उपसरपंच और पंचो के साथ विवाद चल रहा है. आज पंचायत के नवीन भवन का लोकार्पण था. इसका लोकार्पण मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा किया गया था. पुलिस की मानें तो पंच ओर उपसरपंच पंचायत भवन के लोकार्पण का विरोध कर प्रदर्शन करने वाले थे. साथ ही काले झंडे दिखाए जाने की भी जानकारी मिली थी. लॉ एंड ऑडर की स्थिति ना बिगड़े इसको लेकर पंचों को थाने में बिठाया गया था. जैसे ही पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम खत्म हो गया, सभी को छोड़ दिया गया था.

ये भी पढ़ें: MP: ‘कांग्रेस के समय तो सड़क ही नहीं होती थी, अब तमाशा कर रहे’, राकेश सिंह के गड्ढे वाले बयान पर बोले प्रहलाद पटेल

Exit mobile version