Vistaar NEWS

MP News: माननीयों के लिए नहीं है कोई नियम! बिना सीट बेल्ट लगाए ही विधानसभा पहुंचे

Honorable reached the assembly without seat belt.

बिना सीट बेल्ट के ही विधानसभा पहुंचे माननीय.

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में जनता के चुने हुए नेता जनता के मुद्दे उठाते हुए नजर आते हैं. एक तरफ आमलोंगों के लिए नियम बनते हैं. पालन करने के लिए कार्रवाई का डर भी दिखाया जाता है. वहीं माननीय आज जब विधानसभा पहुंचे तो लग्जरी गाड़ियों में बैठे विधायक सभी नियमों को तोड़ते हुए नजर आए. विधायकों ने ना तो सीट बेल्ट लगाया और बिना सीट बेल्ट लगाए हुए विधानसभा में प्रवेश करते दिखे. वहीं रियलिटी चैक में विधायक बहाने बनाते नजर आए.

हेलमेट ना पहले पर कार्रवाई लेकिन माननीय सीट बेल्ट ना लगाएं तो?

हेलमेट का नियम आम लोगों के लिए बना है. माननीय नियमों को ताक पर रख कर विधासनभा पहुंच रहे हैं. माननीय सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए हैं और दूसरी तरफ विस्तार न्यूज़ के कैमरे पर बोल रहे हैं कि नियम तो जरूरी हैं. नियमों का पालन भी होना चाहिए, लेकिन जब जनप्रतिनिधि ही नियमों को ताक पर रखेंगे तो भला आम आदमी को कैसे नियमों के प्रति सजग और जागरूक करेंगे.

कहा- लंबे रूट पर लगाते हैं सीट बेल्ट

विधायक रामसिया भारती ने कहा कि सीट बेल्ट लगाना सुरक्षा की लिहाज से बेहद जरूरी है. आज नहीं लगाया है लेकिन आमतौर पर जरूर लगाती हूं. आम आदमी के लिए नियम नहीं हैं, हम सब भी पालन करते है. लंबी दूरी में हमेशा नियमों का पालन करते हैं. वही हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. जीवन बहुत अनमोल है. सीट बेल्ट मेरा ड्राइवर लगाए हुए है. बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने सीट बेल्ट नहीं लगाया और कैमरे पर बोलते नजर आ रहे हैं कि लगाया तो है और लगाना जरूरी भी है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि हम तो हमेशा ही सीट बेल्ट लगाते हैं. विधानसभा का रास्ता पास में है तो इस वजह से नहीं लगाया है. जब भी लंबे रूट पर जाते हैं तो सीट बेल्ट लगाते ही हैं.

ये भी पढ़ें: Indore: ऑनलाइन गेम में 2800 रुपये हारने पर 7वीं के छात्र ने किया सुसाइड, गेमिंग ID से मां का डेबिट कार्ड लिंक किया था

Exit mobile version