Vistaar NEWS

कब पता चला CM बनने वाले हैं? दो साल बाद मोहन यादव ने बताई बड़ी बात

CM Dr. Mohan Yadav(File Photo)

CM डॉ मोहन यादव(File Photo)

CM Mohan Yadav: डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बने हुए डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. 2023 विधानसभा चुनाव में डॉ मोहन यादव को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं थी. भाजपा को बहुमत मिलने के बाद भी बतौर मुख्यमंत्री उनके नाम पर सार्वजनिक रूप से इनती चर्चा नहीं हो रही थी. लेकिन भाजपा आलाकमान ने सभी को चौंकाते हुए मोहन यादव को मध्य प्रदेश सरकार का मुखिया बना दिया. अब मुख्यमंत्री बनने के इतने दिनों बाद उन्होंने इसको लेकर बड़ी बात कही है.

‘2013 के पहले ही पता था मैं कहां तक का खिलाड़ी हूं’

डॉ मोहन यादव ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में खुद के मुख्यमंत्री बनने के बारे में बात की. CM मोहन यादव से जब पूछा गया कि उन्हें 2023 में कब पता चला कि वो मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जब 2013 में मुझे टिकट मिला, तब भी काफी परेशानी हुई थी. लेकिन मुझे उसके पहले से ही पता था कि मैं कहां तक का खिलाड़ी हूं.’

हालांकि अपने पॉलिटिकल करियर पर बात करते हुए CM मोहन यादव ने बताया कि मेरी जिद थी कि मुझे विधायक ही बनना है. मुझे विधायक बनने के लिए काफी धैर्य रखना पड़ा.

ये भी पढे़ं: MP News: मछली परिवार का अवैध हथियारों की तस्करी में भी हाथ! क्राइम ब्रांच ने छापा मारा, बड़ी संख्या में वेपन बरामद

विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया

सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने CM हाउस के बाहर विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया. ये भारतीय काल पर आधारित दुनिया की पहली घड़ी है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ये प्रकृति सिद्ध कर रही कि तिथियों की गणना सही है.

Exit mobile version