Vistaar NEWS

थाईलैंड से गिरफ्तार मोहसिन खान आंतकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के लिए जुटाता था फंड, जानिए इसने कैसे एमपी में जमाई जड़ें

Mohsin Khan arrested from Thailand

मोहसिन खान थाईलैंड से हुआ गिरफ्तार

MP News: (संवाददाता विवेक राणा की रिपोर्ट) आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (hizb ut tahrir) के लिए फंड जुटाने के मामले में मोहसिन खान को थाईलैंड से गिरफ्तार किया गया. थाईलैंड से डिपोर्ट करके उसे 15 जून को उसे नई दिल्ली लाया गया, जहां NIA ने 16 जून तक कस्टडी में ले लिया. मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद NIA ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और राजस्थान में छापेमारी की. इस छापेमारी में NIA को डिजिटल डिवाइस,संदिग्ध दस्तावेज,धार्मिक साहित्य समेत कई संदिग्ध वस्तुएं मिलीं.

भोपाल में रहकर फैलाया नेटवर्क

भोपाल के अशोका गार्डन में रहकर मोहसिन खान हिज्ब-उत-तहरीर के लिए काम करता था. आंतकी संगठन के लिए पैसे की व्यवस्था करता था. HUT संगठन के लिए फंडिंग व्यवस्था भी वो करता था. इसके साथ ही भोपाल जेल में बंद HUT के आरोपियों में से कुछ के परिजनों से संपर्क में भी था. भोपाल के ऐशबाग इलाके में रहने वाला अकरम भी NIA की रडार पर है. NIA ने मोहसिन के बैंक खातों की जांच की इस दौरान कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन भी पकड़े गए.

भोपाल में हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) के आतंकियों की गिरफ्तारी मई 2023 में हुई थी बड़ी कार्रवाई

टाइमलाइन से समझिए

9 मई 2023: मध्य प्रदेश एटीएस ने भोपाल, छिंदवाड़ा और तेलंगाना में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) के 16 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया. इनमें से 10 संदिग्ध भोपाल से, एक छिंदवाड़ा से और 5 तेलंगाना से गिरफ्तार किए गए थे.

11 मई 2023: एटीएस ने खुलासा किया कि पकड़े गए लोग भोपाल से सटे जंगलों में ट्रेनिंग कैंप लगाते थे.

19 मई 2023: भोपाल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच 16 संदिग्ध आतंकियों को पेश किया गया. इनमें से 10 संदिग्धों को कोर्ट ने 24 मई तक एटीएस को रिमांड पर सौंप दिया, जबकि 6 की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

इसके साथ ही जांच में यह भी सामने आया कि कुछ आरोपियों ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाया था और अन्य हिंदू युवतियों को भी इस्लाम कबूल करवाकर उनसे शादी की थी. इनके पास से देश विरोधी कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे.

अक्टूबर 2024: केंद्र सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया और इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

NIA ने इस संगठन के 17 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. जिसमें उन पर भोले-भाले लोगों को आतंक की राह पर चलने के लिए उकसाने और शरिया कानून लागू करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया. यह भी सामने आया कि वे ISIS के लिए फंड जुटा रहे थे.

भोपाल जेल में HuT के 17 आतंकी कैद

भोपाल सेंट्रल जेल में अभी 69 कुख्यात आतंकी बंद हैं. इनमें आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के 17 आतंकी कैद हैं. इसके अलावा सिमी के 23, पीएफआई के 21, जेएमबी के 4 और एसआईएसआई के 4 आतंकी हैं.

ये भी पढ़ें: पर्यटकों को भाया मध्य प्रदेश! एक साल में 13 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट्स, उज्जैन बना पहली पसंद

ऐशबाग इलाका बना केंद्र!

बड़े ही ताज्जुब की बात है की भोपाल का ऐशबाग इलाका आतंकियों का गढ़ बन चुका है. यहां बांग्लादेशियों से लेकर HUT तक के आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. साल 2023 से लेकर 2025 तक समय-समय पर आतंकी ऐशबाग से गिरफ्तार होते रहे हैं. यहां के लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों के कारण हमारा मोहल्ला और समाज दोनों का ही नाम खराब हुआ है.

हालांकि इसके पहले भी जांच एजेंसी कई आतंकी संगठन के सदस्य को भोपाल के ऐशबाग, अशोका गार्डन और दिलखुश बाग से अपनी हिरासत में लिया है. क्यों किया है? वह इलाका है, जहां घनी आबादी और छोटी गलियां है. जहां जांच एजेंसियां हमेशा एक्टिव दिखाई देती है. हालांकि रिटायर्ड DGP आरएस यादव का कहना है कि जांच एजेंसी या हमेशा से ही मध्य प्रदेश में एक्टिव रही हैं.

Exit mobile version