Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh ) में अपनी कत्थई आंखों की वजह से फेमस हुईं मोनालिसा (Monalisa), जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ (The Diary Of Manipur) में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. इसके लिए सनोज मिश्रा उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस फिल्म का ऑफर मिलने के बाद उनकी किस्मत ही बदल गई. कभी वे किसी शो रूम का उद्घाटन करते हुए नजर आ रही हैं तो, कभी किसी और इवेंट में. हाल ही में मोनालिसा फाइव स्टार होटल में खाना खाते हुए नजर आईं.
फाइव स्टार होटल में नजर आईं मोनालिसा
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें मोनालिसा बिल्कुल अलग ही अंदाज में फाइव स्टार होटल में दिखीं. इस तस्वीर में मोनालिसा ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ है. आंखों में चश्मा लगाया हुआ है. वहीं उनके साथ टेबल पर डायरेक्टर सनोज मिश्रा, उनकी मां और दूसरे रिश्तेदार नजर आ रहे हैं. यहां वे परिवार के साथ लंच करने पहुंची थीं. ये फोटो मोनालिसा के दूसरे फोटो और वीडियो की तरह तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: आपने देखा क्या कपिल शर्मा का अलग अंदाज? पठानी सूट में मोती मस्जिद इलाके में घूमते नजर आए
कैसे फेमस हुईं मोनालिसा?
मोनालिसा और उनका परिवार रूद्राक्ष और उससे बनी माला बेचने का काम करता है. प्रयागराज महाकुंभ में मोनालिसा इसी काम के लिए गईं थीं. किसी ने उनकी फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. इसके बाद अपनी आंखों की वजह वे फेमस हो गईं. जिसके बाद उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गए.
महेश्वर की रहने वाली हैं
मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं. वे यहां नर्मदा नदी किनारे बने अहिल्या घाट पर रूद्राक्ष और उससे बनी माला बेचती थीं. उनका परिवार भी यही काम करता है. उन्होंने कुछ दिनों पहले पढ़ाई करना सीखा है.
