Monkey Drama In Train: छत्तसीगढ़ एक्सप्रस में एक बंदर रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया. ट्रेन में बंदर ने आगरा से लेकर ग्वालियर तक सफर किया. ट्रेन की AC कोच H-1 की छत पर बैठे बंदर को उतारने के लिए यात्री परेशान रहे. इस दौरान 6 स्टेशनों पर ट्रेन रोककर बंदर को उतारने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके कारण ट्रेन करीब पौने 2 घंटे लेट हो गई.
यहां देखें वीडियो
अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक बंदर के चढ़ने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बंदर एसी कोच की छत पर बैठकर आगरा से ग्वालियर तक पहुंचा। उसे उतारने के लिए ट्रेन को छह स्टेशनों पर रोका गया, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहीं। आखिरकार, ग्वालियर के डबरा… pic.twitter.com/KYcwSmOlJF
— Vistaar News (@VistaarNews) March 18, 2025
बंदर ने आगरा से ग्वालियर तक किया सफर
पूरा मामला अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का है. यहां बंदर ने आगरा से ग्वालियर तक का सफर किया. इस दौरान बंदर ट्रेन की AC कोच H-1 की छत पर उछलकूद करता रहा. ट्रेन को आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, बानमोर, ग्वालियर और डबरा स्टेशनों पर रोककर बंदर को उतारने की कोशिश की गई. लेकिन शरारती बंद ट्रेन चलते ही फिर छत पर चढ़ जाता था.
ये भी पढे़ं: Ujjain: भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार महिला टीचर और बुजुर्ग को रौंदा
करंट लगने के बाद किया गया रेस्क्यू
कई स्टेशनों पर जब रेलकर्मी और यात्री कोशिश कर के हार गए, तो ग्वालियर के डबरा में बंदर को उतारने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया. लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी वन विभाग की टीम को बंदर नहीं मिला. जैसे ही ट्रेन चली तो बंदर H-1 कोच की कपलिंग के बीच में छिपा बैठा था. जिसके बाद फिर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. इसके बाद वन विभाग ने बंदर का रेस्क्यू किया और ट्रेन आगे गई. कपलिंग में करंट लगने के कारण बंदर झुलस गया था.