Vistaar NEWS

MP Monsoon: प्रदेश में भारी बारिश का कहर, मंडला-डिंडोरी में बाढ़ जैसे हालात, 28 जिलों में वर्षा का अलर्ट

Monsoon active in Madhya Pradesh, flood like situation in Mandla and Dindori

मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय, मंडला और डिंडौरी में बाढ़ जैसे हालात

MP Monsoon: प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. मंडला, डिंडौरी, शिवपुरी, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. भारतीय मौसम विभाग ने 28 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. 4 दिन इसी तरह के मौसम रहने के आसार हैं.

नरसिंहपुर में पुल धंसा, डिंडोरी में दो दिन का अवकाश

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश का दौर जारी है. लोगों को मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा है. रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में सबसे बुरे हालात हैं. मंडला-डिंडोरी में भारी बारिश की वजह से नर्मदा नदी उफान पर है. मंदिरों, स्कूलों और घरों में पानी घुस गया है. निचले इलाके में फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम बचा रही है. दोनों जिलों में कलेक्टर ने दो दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है.

वहीं शनिवार को नरसिंहपुर जिले में स्टेट हाइवे-22 पर पुल धंस गया. पुल के धंसने के बाद लोग रस्सियों के सहारे शक्कर नदी पार करने को मजबूर हैं. इसके साथ ही शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

28 जिलों के लिए चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने 28 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD का कहना है कि अगले 4 दिन ऐसा ही बारिश मौसम रहने का आसार है. जबलपुर, कटनी, दमोह, मंडला, डिंडोरी, विदिशा, नरसिंहपुर और रायसेन समेत 10 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ‘कोई पिता लैपटॉप नहीं खरीदने वाला…सब गांजा फूंक…’, रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा के बयान पर क्यों मच गया बवाल?

मटियारी में 190 मिमी बारिश दर्ज

शनिवार को मंडला जिले के मटियारी में सबसे ज्यादा 190 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो खरगोन में 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का अधिकतम तापमान ग्वालियर में 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Exit mobile version