Vistaar NEWS

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव, 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, ग्वालियर समेत 10 जिलों का कोटा पूरा

CG weather forecast today

मौसम की खबर

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश का एक्टिव सिस्टम बना है. मौसम विभाग ने 13 से 15 अगस्त तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो छतरपुर के नौगांव में सबसे ज्यादा 59 मिमी बारिश हुई. वहीं खजुराहो और सिवनी में 10-10 मिमी बारिश हुई.

ग्वालियर समेत 10 जिलों का कोटा पूरा

जहां एक ओर ग्वालियर समेत 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. वहीं उज्जैन और इंदौर संभाग में औसत से कम बारिश हुई है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 36 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. वहीं पश्चिमी हिस्से में 23 फीसदी कम बारिश हुई है. पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक 29 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है.

11 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 13 से 15 अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. फिलहाल राज्य में एक ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं. IMD के अनुसार 15 अगस्त से लगातार बारिश होगी. प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, कटनी, अनूपपुर और सीधी में भारी बारिश का अलर्ट है.

खजुराहो में सर्वाधिक तापमान दर्ज

सोमवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान खजुराहो में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. वहीं सबसे कम तापमान नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 19.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में सामान्य से 1.6 से 2.4⁰C तक तापमान अधिक रहा. वहीं उज्जैन में 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली.

ये भी पढ़ें: MP News: ट्रेन से लापता हुई युवती की सर्चिंग के लिए पुलिस की तीसरी टीम गठित, 34 थानों की टीम कर रही तलाश

गुना में सबसे ज्यादा बारिश

गुना में मध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां अब तक 48.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि औसत से 22.87 इंच अधिक है. वहीं सबसे कम बारिश की बात करें तो खंडवा में 13.29 इंच हुई है जो कि औसत से 6 इंच कम है.

Exit mobile version