Vistaar NEWS

आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, कई मुद्दों पर विपक्ष रहेगा हमलावर, अनुपूरक बजट भी पेश होगा

File Photo

File Photo

Monsoon session of Madhya Pradesh Legislative Assembly: मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र में विधायकों ने 2 हजार से ज्यादा सवाल ऑनलाइन लिए हैं. वहीं मानसून सत्र को लेकर विपक्ष ने भी तैयारी कर ली है. विपक्ष आदिवासियों की जमीन बेदखली, भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटाले, युवाओं को रोजगार, ड्रग्स कारोबार, खाद की किल्लत, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण और 13 फीसदी पर होल्ड हटाने की मांग समेत कई मुद्दों को को सदन में उठाएगा.

8 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जो कि 8 अगस्त तक चलेगा. 12 दिवसीय सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें होनी हैं. जबकि 2 और 3 अगस्त(शनिवार और रविवार) को अवकाश रहेगा. ऐसे में सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने में कमी नहीं छोड़ना चाहता है.

पिछले साल एक जुलाई को शुरू हुआ था मानसून सत्र

पिछले साल यानी कि 2024 में मानसून सत्र एक जुलाई 2024 को शुरू हुआ था और 19 दिनों तक चला था. वहीं इस बार मानसून सत्र में विधानसभा कार्यवाही को पेपरलेस करके ई-विधान प्रणाली लागू करने की योजना थी. लेकिन समय पर टैबलेट ना खरीदे जाने के कारण इसे शीतकालीन सत्र के लिए टाल दिया गया है. ऑनलाइन विधानसभा शुरू करने की मांग विपक्ष काफी पहले से कर रहा है.

ये भी पढ़ें: MP Rain: मध्य प्रदेश में आज भी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में रेड और 18 में ऑरेंज अलर्ट, ग्वालियर में स्कूलों में छुट्टी

Exit mobile version