Vistaar NEWS

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 29.9 इंच बारिश हुई

CG weather forecast today

मौसम की खबर

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून का सिस्टम एक्टिव है. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. बुधवार को राज्य के 17 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. नर्मदापुरम के पचमढ़ी, छिंदवाड़ा और सागर में आधा इंच बारिश हुई. इसके अलावा अब तक कम बारिश की मार झेल रहे इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई.

13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पूरे प्रदेश की बात करें तो इंदौर और उज्जैन संभाग में सबसे कम बारिश हुई है. अब ये कमी पूरी होने वाली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, खरगोन, धार, नर्मदापुरम, हरदा और देवास में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

अब तक 29.9 इंच बारिश हुई

मध्य प्रदेश में अब तक 29.9 इंच बारिश हुई है. वहीं औसत बारिश की बात करें तो 37 इंच बारिश होनी चाहिए थी. इसके अलावा कोटे की अब तक 81 फीसदी बारिश हो चुकी है. ग्वालियर समेत 10 जिलों का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. बड़े शहरों में सबसे ज्यादा बारिश ग्वालियर में 35.43 इंच हुई है और सबसे कम इंदौर में 11.28 इंच बारिश हुई है. प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश गुना में 46.22 इंच हुई है.

ये भी पढ़ें: Indore News: कारोबारी किशोर वाधवानी की 20 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त, टैक्स चोरी मामले में हुई कार्रवाई

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया होने के कारण प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है. इसके साथ ही तीन ट्रफ भी एक्टिव हैं. अगले 4 दिनों तक यानी 17 अगस्त तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है. इससे अलग-अलग जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी.

राज्य के पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 34 फीसदी और पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 21 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है.

Exit mobile version