Vistaar NEWS

Jabalpur: बैंक में 10 मिनट में 15 करोड़ की लूट, 14 किलो सोना लेकर भागे नकाबपोश बदमाश

After the robbery, a crowd of people gathered outside the bank.

लूट के बाद बैंक के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

Jabalpur Bank Loot: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक फाइनेंस बैक में 15 करोड़ की लूट हुई है. सिहोरा में 5 नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में घुसे और 14 किलो सोना और 5.70 लाख कैश लेकर फरार हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाल रही है.

‘बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे बदमाश’

पूरा मामला सिहोरा में नेशनल हाइवे और खितौला मोड़ के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक की एक शाखा का है. बताया जा रहा है कि आरोपी 3 बाइक पर सवार होकर आए थे. बैंक खुलते ही नकाबपोश बदमाश अंदर घुस गए. बैंक के अंदर घुसते ही बदमाशों ने असलहा निकाल लिया और फिर बैंककर्मियों को डराकर 14 किलो सोना और 5 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए. बैंककर्मियों ने बताया कि लूट के दौरान थोड़ा सा भी हिलने पर बदमाश बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे.

10 मिनट में 15 करोड़ की लूट

पुलिस के मुताबिक बैंककर्मियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी 14 किलो सोना ले गए हैं. हालांकि बैंककर्मियों का कहना है कि आरोपी 5.70 लाख कैश भी ले गए हैं. बताया जा रहा है कि बैंक से 15 करोड़ रुपये की लूट की गई है. बदमाशों ने पूरी वारदात को महज 10 मिनट में ही अंजाम दिया. घटना के समय बैंक में केवल 3 कर्मचारी ही मौजूद थे.

लूट के समय बंदूकधारी गार्ड नहीं था मौजूद

बैंक में सुरक्षा के नाम पर कुछ भी मौजूद नहीं था. बैंक में ना तो बंदूकधारी गार्ड मौजूद था और ना ही कोई और सुरक्षाकर्मी. एक हॉल में ही पूरा बैंक संचालित किया जा रहा था. लूट करने आए आरोपियों ने पहले से ही बैंक की रेकी कर रखी थी. इसलिए उन्हें बैंक खुलने की टाइमिंग और कर्मचारियों की संख्या के बारे में पूरी जानकारी थी. बैंक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न रहना भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.

ये भी पढे़ं: Video: इंदौर में बीच चौराहे पर किया योग, अगर-बगल दौड़ते रहे वाहन, दिखाई नहीं दी ट्रैफिक पुलिस

DIG, SP समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

वहीं घटना की सूचना मिलते ही DIG, SP अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस का कहना है कि बैंक के साथ ही आसपास के इलाकों के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपियों का पता चल सके. फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मामले में जांच कर रही है.

Exit mobile version