Vistaar NEWS

4000 की आबादी और 5600 कार्ड… Morena में जॉब कार्ड के नाम पर गजब का फर्जीवाड़ा

Porsa District Panchayat (file photo)

पोरसा जनपद पंचायत (फाइल तस्वीर)

Morena Fake Job Card (मनोज उपाध्याय की रिपोर्ट): मुरैना जिले के पोरसा विकासखंड की विजयगढ़ ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. ग्राम पंचायत में जनसंख्या से डेढ़ गुना जॉब कार्ड बनाकर करोड़ों रुपए की राशि निकाल ली गई और बाद में गांव से पलायन दिखाकर सभी कार्ड डिलीट कर दिए.

4 हजार की आबादी पर बने 5600 कार्ड

ग्राम पंचायत विजयगढ़ की जनसंख्या 4000 है, जिनमें 18 साल की उम्र के 3,826 लोग हैं. इनमें से 20 फीसदी वृद्ध हैं. गांव में वर्ष 2008 से 2025 तक 5,600 जॉब कार्ड और इन पर फर्जी तरीके से मजदूरी दिखाकर करोड़ों रुपए निकाल लिए और अब इन लोगों को गांव से पलायन दिखाकर कार्ड डिलीट कर दिए.

यह तब है जब ज्यादातर काम जेसीबी व ट्रैक्टर से किए गए हैं. वर्तमान में पंचायत में डिलीट करने के बाद 1,630 जॉब कार्ड एक्टिव हैं, जिनमें से 540 पर काम करना दिखाया जा रहा है. सवाल यह है कि जब गांव में लगातार मनरेगा के तहत निर्माण कार्य हो रहे हैं, फिर लोग पलायन क्यों कर रहे हैं.

13 लाख रुपये से ज्यादा की फर्जीवाड़ा

फर्जी जॉब कार्ड बनाकर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया. राजीव शर्मा के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से 4 लाख 68 हजार 564 रुपए निकाले जा चुके हैं. अनिल शर्मा के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से 4 लाख 91 हजार 774 रुपए निकाले जा चुके हैं. सौरभ शर्मा के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से 3 लाख 13 हजार 967 रुपए निकाले गए.

ये भी पढ़ें: MP News: शहडोल में विधायक का मौसा बनकर ठगी, जमीन दिलाने के नाम पर 1.10 लाख रुपये का लगाया चूना

मामले की जांच जारी

ग्राम पंचायत विजयगढ़ में मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर के यहां ग्रामीण कर चुके हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाए गए हैं जबकि काम मशीनरी से हुए हैं. शिकायत पर जिला पंचायत द्वारा जांच कराई जा रही है.

Exit mobile version