Vistaar NEWS

मुरैना में लाइव करप्शन का गजब मामला! युवक ने महापौर के सामने लगाया कॉल, अफसरों की ‘रेट लिस्ट’ आई सामने

Morena man exposed corruption in front of mayor Morena nagar nigam

मुरैना: युवक ने उजागर किया भ्रष्टाचार

MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने महापौर के सामने ही सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी. एक कॉल से सिस्टम में बैठे अफसरों के रेट कार्ड का खुलासा हो गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मामला मुरैना का है, जहां पंकज राठौर नाम के युवक को अपने प्लॉट नामांतरण करवाना था, लेकिन नगर निगम के बाबू से लेकर अधिकारी तक उससे नीयत चार्ज के अलावा पैसे मांग रहे थे. इससे परेशान होकर युवक सीधे महापौर शारदा सोलंकी के पास पहुंच गया. मेयर के सामने ही मोबाइल का स्पीकर ऑन करके रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों को कॉल दिया. इससे अफसरों की पूरी रेट लिस्ट सामने आ गई.

8 से 10 हजार तक मांग रहे घूस

पंकज राठौर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मुरैना नगर निगम के राजस्व विभाग में राजस्व इंस्पेक्टर से लेकर डायवर्जन और नामांतरण से जुड़े कर्मचारी खुलेआम घूस मांग रहे हैं. शिकायतकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसी अधिकारी ने 8000 रुपये तो किसी ने 10 हजार रुपये मांगे. पैसे देने के बाद भी काम नहीं हुआ. इसके बाद परेशान होकर वह महापौर के पास गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का विवादित बयान, बोले- बहुत दिनों के अंतराल के बाद हुई घटना

सोशल मीडिया पर वायरल

पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही महापौर शारदा सोलंकी ने कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ नियम के अनुसार एक्शन लिया जाएगा. वहीं, निगम कमिश्नर सत्येंद्र धाकरे ने कहा कि मेरे सामने मामला नहीं आया है. इस मामले की जांच कराएंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version