Vistaar NEWS

Morena: कैलारस में ट्रैक्टर और बस में जोरदार टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत, 6 लोग घायल

Morena: 2 people died and 6 injured in a road accident

मुरैना: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत और 6 घायल

Morena Road Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना के कैलारस में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कैलारस पुलिस थाना क्षेत्र के सेमई रोड पर यात्री बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शादी समारोह से लौट रहे थे लोग

बुधवार को शादी समारोह में शामिल होने के बाद कैलारस से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लोग सबलगढ़ लौट रहे थे. वहीं सबलगढ़ से कैलारस की तरफ एक बस तेज रफ्तार में जा रही थी. सैमई चौराहे पर दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में घायल लोगों को कैलारस अस्पताल भेजा गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को मुरैना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: GIS से पहले पीएम नरेंद्र मोदी विधायकों और सांसदों के साथ करेंगे डिनर, प्रदेश के विकास के विजन पर करेंगे बात

पुलिस ने दोनों को जब्त किया

सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने यात्री बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. दोनों वाहनों के ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कैलारस पुलिस थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह ने बताया कि मुरैना जिले के सबलगढ़ में नेशनल हाइवे 552 पर कैलारस की ओर से जाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली और यात्री बस में भिंडत हो गई. इसमें दो लोगों की मौत हुई है और पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं.

Exit mobile version