Vistaar NEWS

MP News: मुरैना में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 300 शस्त्र लाइसेंस निलंबित, 282 लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस

Morena: Police suspend 300 arms licenses

मुरैना: पुलिस ने 300 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए

MP News: मुरैना जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस विभाग ने एक्शन लेते हुए जिले के 300 से शस्त्रधारियों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. इनमें से 282 लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं. पुलिस ने जिले के 411 लाइसेंसधारियों के खिलाफ दर्ज केस के बारे में सीसीटीएनएस और थाने में उपलब्ध जानकारी के अनुसार परीक्षण किया था. ये कार्रवाई उन लोगों पर की गई है, जिनकी वजह से समाज में भय और डर का माहौल बन सकता है.

16 सालों का रिकॉर्ड खंगाला गया

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि 16 सालों का रिकॉर्ड खंगाला गया है. पुलिस ने 411 लाइसेंसधारियों की सूची तैयार की थी. इन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा गया था. इनमें से केवल 129 लोगों ने ही अपने बरी होने के आदेश जारी किए थे. जिन लोगों के लाइसेंस जब्त किए गए हैं, उन्हें जल्द ही अपने हथियार जमा करने होंगे. हथियार ना जमा करने पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई

मुरैना जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है. कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में शस्त्र लाइसेंस जमा किए गए हैं. सभी लाइसेंसधारियों को लाइसेंस जमा करने के लिए वक्त दिया गया था.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में पुलिस ही सुरक्षित नहीं! पॉश इलाके में इंटेलिजेंस आईजी का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, रात में टहलने निकले थे

इन थानों से सस्पेंड किए गए लाइसेंस

  1. कोतवाली पुलिस थाना- 23
  2. सिविल लाइन पुलिस थाना- 49
  3. स्टेशन रोड पुलिस थाना- 12
  4. सराय छोला पुलिस थाना- 9
  5. दिमनी पुलिस थाना- 1
  6. माता बसैया पुलिस थाना- 2
  7. सिहोनिया पुलिस थाना- 3
  8. अंबाह पुलिस थाना- 61
  9. पोरसा पुलिस थाना- 16
  10. नगरा पुलिस थाना- 4
  11. महुआ पुलिस थाना- 3
  12. बमौर पुलिस थाना- 7
  13. नूराबाद पुलिस थाना- 13
  14. रिठौरा पुलिस थाना- 20
  15. सुमावली पुलिस थाना- 20
  16. जौरा पुलिस थाना- 11
  17. बागचीनी पुलिस थाना- 07
  18. कैलारस पुलिस थाना- 26
  19. पहाड़गढ़ पुलिस थाना- 1
  20. सबलगढ़ पुलिस थाना- 10
  21. रामपुर पुलिस थाना- 2
Exit mobile version