Vistaar NEWS

Morena: मृतक के परिजनों किया चक्काजाम तो पुलिस ने बरसाईं लाठियां, हत्या का केस दर्ज करवाने के लिए किया प्रदर्शन

Morena: Relatives of the deceased protested, police resorted to lathicharge

मुरैना: मृतक के परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना में युवक का संदिग्ध शव मिला जिसके बाद परिजनों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. एमएस रोड पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी लेकिन बात नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी.

हत्या का केस दर्ज करने की मांग

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शुक्रवार को आम पुरा इलाके में स्थित अभिनंदन वाटिका के पास युवक सोनू खरे की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी. परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए एमएस रोड पर चक्काजाम कर दिया. जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे. पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को समझाने की कोशिश की. बात ना मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

ये भी पढ़ें: ‘पाक सेना की जिद से मारे गए 214 बंधक…’, BLA का दावा, कहा- हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई

6 लोगों को किया गिरफ्तार

परिजनों ने जिला कलेक्टर के बंगले के घेराव की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मुरैना जिले के एडीएम सीबी प्रसाद ने कहा कि कलेक्टर का घेराव करना अपराध है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को आश्वासन दिया है कि कार्रवाई की जाएगी.

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट इस मामले में जरूरी है क्योंकि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. हत्या का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है. कलेक्टर का बंगला का घेराव करना अपराध है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनती है इसलिए बल पूर्वक हटाया गया है. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version