Narmadapuram Mother-Daughter Murder: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पूजा मौर्य (50) का शव घर के आंगन में पड़ा था जबकि पूजा की बेटी पल्लवी का शव घर से 91 फीट दूर पड़ोसी के दरवाजे पर पड़ा मिला. डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एसपी गुरकरन सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने बताया कि महिला और उसके परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड है. मामले में जांच की जा रही है. अभी हत्या की वजह साफ नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मकान खाली करवाने को लेकर था विवाद
पूरा मामला पीली खनती क्षेत्र का है. पूजा मौर्या के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी और वो जितेंद्र जरिया के मकान में रहती थी. पूजा के साथ उसकी 3 बेटियां, एक बेटा और भाई भी घर में रहते थे. बताया जा रहा है कि मकान खाली करने के लेकर पूजा का जितेंद्र जरिया से विवाद था और जितेंद्र भी पड़ोस में ही रहता है. घटना रविवार शाम की है. फिलहाल शक के आधार पर पुलिस जितेंद्र से पूछताछ कर रही है.
परिजनों ने आरोपी के ऑटो को जलाने की कोशिश की
हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी के ऑटो में तोड़फोड़ की. परिजन ऑटो में आग लगाने जा रहे थे लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने रोक लिया. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. पुलिस ने जल्द ही डबल मर्डर के खुलासे का दावा किया है.
