MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं राज्य में ठंड को बढ़ा रही हैं. इसके साथ ही उत्तरी-पश्चिम इलाके से आने वाली कंटीली हवाएं प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड को बढ़ा रही है. कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए लोग अलाव ताप रहे हैं. पिछले 6 दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
कल्याणपुर में पारा 4.3 डिग्री पहुंचा
मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर शहडोल जिले का कल्याणपुर रहा. यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही नर्मदापुरम जिले में स्थित राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. उमरिया में 6.1 डिग्री, मंदसौर में 6.3 और राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री मापा गया.
राज्य के 5 बड़े शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल सबसे ठंडा शहर रहा. यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. इंदौर और ग्वालियर में 8.4 और जबलपुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा. वहीं उज्जैन में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जो 11 डिग्री सेल्सियस रहा. एमपी का सर्वाधिक तापमान खरगोन में 27.8 डिग्री मापा गया.
ये भी पढ़ें: MP News: दो दिनों तक खजुराहो से चलेगी सरकार, सीएम मोहन यादव 6 विभागों की करेंगे रिव्यू मीटिंग, कल होगी कैबिनेट बैठक
इंदौर समेत 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मध्य प्रदेश के मालवा, ग्वालियर-चंबल और विंध्य में सर्दी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. इन्हीं इलाकों में सबसे ज्यादा ठंडे शहर हैं. प्रदेश के 20 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे मापा गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में ठंड का प्रकोप और ज्यादा देखने को मिलेगा. IMD ने इंदौर, भोपाल, शाजापुर, धार और नरसिंहपुर में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है.
