Vistaar NEWS

MP Foundation Day: लाल परेड ग्राउंड में मनाया गया 70वें स्थापना दिवस का जबरदस्त जश्न, ड्रोन्स शो और आतिशबाजी ने समां बांधा

MP FOUNDATION DAY

एमपी स्थापना दिवस: शानदार ड्रोन शो और आतिशबाजी का आयोजन

MP Foundation Day: मध्य प्रदेश 70वां स्थापना दिवस मना गया. प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश’ नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल समेत कई नेता मौजूद रहे.

2 हजार ड्रोन्स ने समां बांधा

लाल परेड ग्राउंड में 2 हजार ड्रोन्स ने अलग-अलग कलाकृतियां बनाई. ड्रोन्स की मदद से भारत और मध्य प्रदेश का नक्शा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम मोहन यादव, महाकाल मंदिर, टाइगर स्टेट, व्हाइट टाइगर, औद्योगिक क्षेत्र जैसे पीथपपुर को आकाश में उकेरा गया.ड्रोन्स के माध्यम से साल 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को दर्शाया गया. इस ड्रोन शो को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित किया गया.

प्रदर्शनी, स्वाद मेला और लोक कला प्रदर्शन

राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 3 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्वाद मेला में अलग-अलग क्षेत्रों के पकवान और व्यंजन चखने मिलेंगे. वहीं प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसे लोग देख सकेंगे. जनजातीय और लोक नृत्य और कला भी देखने को मिलेगी.

विनय कुशवाहा

ड्रोन्स के माध्यम से साल 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को दर्शाया गया. इस ड्रोन शो को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित किया गया.

विनय कुशवाहा

भोपाल: लाल परेड ग्राउंड में शानदार ड्रोन शो का आगाज. एमपी की गौरव गाथा बता रहे हैं. ड्रोन्स की मदद से भारत और मध्य प्रदेश का नक्शा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम मोहन यादव, महाकाल मंदिर, टाइगर स्टेट, व्हाइट टाइगर, औद्योगिक क्षेत्र जैसे पीथपपुर को आकाश में उकेरा गया.

विनय कुशवाहा

हमने 2 साल में 3 एयरपोर्ट बनाए. आज नए एयरपोर्ट के लिए MoU हुआ है. आज ही मध्य प्रदेश में पर्यटन हेलीकाप्टर सेवा शुरू हुई. 5 साल में हम बजट को डबल करेंगे. विश्व का पहला नदी जोड़ो अभियान MP में हुआ है- सीएम मोहन यादव

विनय कुशवाहा

देव दिवाली के दिन हम स्थापना उत्सव माना रहे हैं. सभी को स्थापना दिवस की बधाई है. पड़ाव दर पड़ाव हम MP में विकास की ओर बढ़ रहे हैं. उद्योग आधारित विकास दर 24% की स्थापित हुई, जो ऐतिहासिक है- सीएम मोहन यादव

विनय कुशवाहा

भारत का एकमात्र राज्य जो सारी संस्कृतियों को साथ में लेकर चलता है. प्रधानमंत्री मोदी के विचारों के अनुसार सारी संस्कृतियों को मुख्यमंत्री मोहन यादव नए मुकाम पर लेकर जा रहे हैं. सिंचाई के साथ-साथ अब उद्योग में भी MP देश का नेतृत्व करेगा, देश के सबसे अग्रणी राज्यों में मध्य प्रदेश होगा. मुख्यमंत्री बढिया काम कर रहे हैं- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष

विनय कुशवाहा

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का गौरव उसके इतिहास में है, उसकी संस्कृति में और उसकी परंपरा में है.

Exit mobile version