Vistaar NEWS

तीन पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में MP के ADG इंटेलिजेंस का बैग चोरी, वंदे भारत से 3 किलो लड्डू लेकर भागा चोर

A thief ran away with the bag of MP's ADG Intelligence in the Vande Bharat train.

वंदे भारत ट्रेन में MP के ADG इंटेलिजेंस का बैग लेकर चोर भाग गया.

MP News: मध्य प्रदेश में आम आदमी तो छोड़ दीजिए. पुलिस के बड़े अफसर भी सुरक्षित नहीं हैं. वह भी जब अधिकारी को तीन-तीन आरक्षक दिए गए हों और उनकी निगरानी से बैग चोरी हो जाए तो पुलिस की निगरानी पर सवाल उठाते हैं. ऐसा ही मामला राजधानी में सामने आया है. इंटेलिजेंस एडीजी ए साईं मनोहर का वंदे भारत एक्सप्रेस से बैग चोरी करके बदमाश भाग गया. इस बात का अंदाजा तब लगा, जब वह ट्रेन से उतरने लगे और उनका 3 किलो लड्डू से भरा बैग गायब हो गया.

परिवार वालों ने पूछा- लड्डू लाए हैं क्या?

अधिकारी ने आरक्षकों से पूछा कि समान कहां है तो उनके होश उड़ गए. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उनके परिजन रानी कमलापति स्टेशन पर रिसीव करने आए और इस दौरान उनसे पूछा गया कि भागवत से लेकर लड्डू आए हैं क्या? उन्होंने कहा कि लड्डू तो लेकर आए थे, लेकिन ट्रेन में ही चोरी हो गया. इस घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ दोनों ही लड्डू चोर के पीछे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं. हालांकि सिर्फ सूचना एडीजी की ओर से अधिकारियों को दी गई, लेकिन वह भी देखना चाहते हैं कि कौन ऐसा कर रहा है. जिसने एडीजी को भी नहीं बक्शा था.

PHQ में दिनभर होती रही चर्चा

इस घटना की चर्चा पुलिस मुख्यालय में दिनभर होती रही केबिन से लेकर अफसर आपस में चर्चा करते रहे. इससे पहले आईजी इंटेलिजेंस चार इमली के पास उनसे घटना हुई थी. रात को पत्नी के साथ नाइट वॉक कर रहे थे. इस दौरान दो नाबालिग़ बच्चे निकले और हाथ मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पुलिस कई दिनों तक आरोपी की खोजबीन करती रही लेकिन बाद में पता चला कि आरोपियों ने फोन चोरी के बाद उसे एक गड्ढे में दबा दिया था.

ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में सवर्ण समाज और भीम आर्मी आमने-सामने, आंबेडकर का पुतला जलाने की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया

Exit mobile version