Bhopal Airport: भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू को पत्र लिखकर राजा भोज एयरपोर्ट के लिए दुबई और सिंगापुर के लिए फ्लाइट की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने पत्र में स्पष्ट कहा है कि यदि भोपाल हवाई अड्डे के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं मिल सकती है, तो दर्जा भी समाप्त कर देना चाहिए.
2019 में मिला था इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को 2019 में इंटरनेशनल हवाई अड्डे का दर्जा मिला था. हवाई अड्डे को अपग्रेड करने के लिए 225 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इसका लोकार्पण तत्कालीन सिविल एविएशन मिनिस्टर वाई रवि ने किया था. भोपाल से हज के लिए फ्लाइट का संचालन किया जाता है. इस बार भारत सरकार की ओर से जारी इंबार्केशन प्वॉइंट में भोपाल का नाम नहीं है.
सुविधा उपलब्ध, फ्लाइट नहीं
भोपाल हवाई अड्डे पर कस्टम, इमिग्रेशन और अन्य इंटरनेशनल फैसिलिटी भी है. इसके बावजूद अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए कोई शेड्यूल जारी नहीं किया जा रहा है. साल 2024 में CBIC द्वारा हवाई अड्डे को सीमा शुल्क हवाई अड्डे के रूप में अधिसूचित किया गया था.
ये भी पढ़ें: MP News: भारत के झंडे के साथ सीएम मोहन यादव ने क्लिक कराई फोटो, हर घर तिरंगा अभियान पर दिया ये खास संदेश
कई शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की अपील
सांसद ने पत्र में भोपाल से जम्मू-कश्मीर, पटना, चंडीगढ़, कोलकाता और गोवा के लिए शेड्यूल फ्लाइट शुरू करने की भी अपील की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि 1 दिसंबर 2024 को गोवा फ्लाइट शुरू हुई थी, जो चार महीने बाद बंद हो गई. इसे दोबारा शुरू की किया जाए. फिलहाल भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, रीवा, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और रायपुर जैसे शहरों के लिए फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं.
