MP News: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. MP महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के 19,504 खाली पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवदेन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक महिलाएं इन पदों पर भर्ती के लिए 4 जुलाई तक अप्लाई कर सकती हैं. जानें पदों की डिटेल और कैसे करें अप्लाई-
19,504 पदों पर भर्ती
मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 2,027 पदों पर भर्ती निकाली है, जबकि आंगनवाड़ी सहायिका के 17,477 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती प्रदेश के सभी 55 जिलों में की जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई?
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर अप्लाई करने वाली अभ्यर्थियों का 12वीं पास होना जरूरी है.
- इन पदों के लिए अप्लाई करने वाली आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- आवेदिक उसी ग्राम, वार्ड का निवासी होना चाहिए, जहां पद रिक्त है.
- अन्य ग्राम या वार्ड की महिला आवेदन की पात्र नहीं होगी.
- उम्मीदवार का मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना अनिवार्य है और उसके पास समग्र आईडी भी होनी चाहिए.
कैसे करें अप्लाई?
- इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
- इच्छुक उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन कियोस्क या पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in/ पर जाएं.
- अब संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- सभी आवश्यक व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, आयु इत्यादि भरें.
- इसके बाद 100 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब फॉर्म सब्मिट करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
अप्लाई करने की लास्ट डेट
इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 जुलाई है. वहीं, आवेदन में संशोधन के लिए आखिरी तारीख 7 जुलाई 2025 है.
कब होगी परीक्षा?
इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए कुल 100 अंकों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
हेल्पलाइन नंबर
इन पदों पर आवेदन के दौरान अगर उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की जानकारी या मदद की जरुरत पड़ती है तो वह हेल्पलाइन नंबर +917247520304 पर संपर्क कर सकते हैं.
