Vistaar NEWS

MP News: नौकरी ही नौकरी… इस विभाग में 19 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट

anganwadi_jobs

फाइल इमेज

MP News: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. MP महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के 19,504 खाली पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवदेन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक महिलाएं इन पदों पर भर्ती के लिए 4 जुलाई तक अप्लाई कर सकती हैं. जानें पदों की डिटेल और कैसे करें अप्लाई-

19,504 पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 2,027 पदों पर भर्ती निकाली है, जबकि आंगनवाड़ी सहायिका के 17,477 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती प्रदेश के सभी 55 जिलों में की जाएगी.

कौन कर सकता है अप्लाई?

कैसे करें अप्लाई?

अप्लाई करने की लास्ट डेट

इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 जुलाई है. वहीं, आवेदन में संशोधन के लिए आखिरी तारीख 7 जुलाई 2025 है.

ये भी पढ़ें- रेल सफर से लेकर ATM से पैसे निकालने तक…1 जुलाई से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

कब होगी परीक्षा?

इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए कुल 100 अंकों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर

इन पदों पर आवेदन के दौरान अगर उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की जानकारी या मदद की जरुरत पड़ती है तो वह हेल्पलाइन नंबर +917247520304 पर संपर्क कर सकते हैं.

Exit mobile version